ETV Bharat / state

प्रेम विवाह पड़ा महंगा, बेटी के सामने ही पिता ने दामाद पर किया जानलेवा हमला - mahisi police station

रवि रौशन नाम के युवक ने अपने ही गांव की एक लड़की से डेढ़ महीने पहले प्रेम विवाह कर लिया था. इस बात से नाराज युवक के साले और ससुर ने बीती रात उसपर जानलेवा हमला कर दिया.

पीड़ित
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 5:43 PM IST

सहरसा: जिले के महिषी थाना क्षेत्र के कन्दाहा गांव में एक ससुर और उसके बेटों ने अपने दामाद पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद घायल दामाद को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है. इसी से खार खाये आरोपी ससुर ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने घायल का फर्द बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला गुरूवार देर रात का है जब युवक अपने गांव स्थित एक मुंडन कार्यक्रम में भाग लेकर परिवार सहित वापस सहरसा लौट रहा था. उसी समय पहले से घात लगाये ससुर व सालों ने मिलकर लाठी, फरसा व रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पहले घायल को पीएचसी महिषी ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी देता पीड़ित और पुलिस अधिकारी

प्रेमविवाह का है मामला

घटना के बाबत बताया गया कि रवि रौशन नाम के युवक ने अपने ही गांव की एक लड़की से डेढ़ महीने पहले प्रेम विवाह कर लिया था. शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़े सुखी थे. इस बात से नाराज युवक के साले और ससुर ने बीती रात उसपर जानलेवा हमला कर दिया. मामले की जानकारी देते हुये नवविवाहिता ने बताया कि उसके पिता और भाई ने मिलकर उसके पति पर ये हमला किया. वहीं घायल युवक ने भी इसकी शिकायत की.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं मामले के पुष्टि करते हुये पुलिस अधिकारी कामाख्या सिंह ने बताया कि मामला प्रेम विवाह का है. पुलिस ने घायल का फर्द बयान लेकर संबंधित थाना को भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

सहरसा: जिले के महिषी थाना क्षेत्र के कन्दाहा गांव में एक ससुर और उसके बेटों ने अपने दामाद पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद घायल दामाद को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला प्रेम विवाह से जुड़ा है. इसी से खार खाये आरोपी ससुर ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने घायल का फर्द बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला गुरूवार देर रात का है जब युवक अपने गांव स्थित एक मुंडन कार्यक्रम में भाग लेकर परिवार सहित वापस सहरसा लौट रहा था. उसी समय पहले से घात लगाये ससुर व सालों ने मिलकर लाठी, फरसा व रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पहले घायल को पीएचसी महिषी ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी देता पीड़ित और पुलिस अधिकारी

प्रेमविवाह का है मामला

घटना के बाबत बताया गया कि रवि रौशन नाम के युवक ने अपने ही गांव की एक लड़की से डेढ़ महीने पहले प्रेम विवाह कर लिया था. शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़े सुखी थे. इस बात से नाराज युवक के साले और ससुर ने बीती रात उसपर जानलेवा हमला कर दिया. मामले की जानकारी देते हुये नवविवाहिता ने बताया कि उसके पिता और भाई ने मिलकर उसके पति पर ये हमला किया. वहीं घायल युवक ने भी इसकी शिकायत की.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं मामले के पुष्टि करते हुये पुलिस अधिकारी कामाख्या सिंह ने बताया कि मामला प्रेम विवाह का है. पुलिस ने घायल का फर्द बयान लेकर संबंधित थाना को भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Intro:सहरसा--श्वसुर ने दामाद पर किया जानलेवा हमला ।गंभीर रूप से घायल दामाद सदर अस्पताल में भर्ती।घटना महिषी थाना के कन्दाहा गांव की।पुलिस ने घायल का फर्द बयान लेकर तफ्तीश में जुटी।घटना का वजह घायल युवक का अपने ही गांव के युवती से प्रेम विवाह करना था।इसी से खार खाये श्वसुर ने उक्त घटना को दिया अंजाम।


Body:दरअसल घटना बीती रात की है जब घायल युवक अपने गांव स्थित एक मुंडन कार्यक्रम में भाग लेकर परिवार सहित वापस सहरसा लौट रहे थे उसी समय पूर्व से घात लगाये श्वसुर व साला ने मिलकर लाठी,फारस व रॉड से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो पहले पीएचसी महिषी ले जाया गया जहां गंभीर हालात देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां वह भर्ती है।घटना के बावत बताया गया कि रवि रौशन नामक घायल युवक अपने ही गांव के तन्नू नामक लड़की से डेढ़ माह पूर्व ही प्रेम विवाह कर लिया था।शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़े सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे थे।बीती रात ये लोगों एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल हो वापस सहरसा लौट रहे थे।प्रेम विवाह से खिन्न ससुराल पक्ष ने इसका फायदा उठाते हुये उनलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया ।जिसका विरोध करने पर दामाद रविरौशन ,उसके मित्र निरंजन सहित ड्राइवर को पिट डाला ।जिसमे दामाद रविरौशन बुरी तरह घायल हो गया।जिसे पहले महिषी स्थित पीएचसी फिर वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।इस पूरे प्रकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुये नववधु तन्नू ने
अपने पिता व भाई पर परम्परागत हथियारों से लैश हो पति पर जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुये अपने पिता व भाई को कठघरे में लहद5 कर दिया।वहीं घायल रविरौशन होश में आने पर घटना को विस्तार से बताते हुये कहा कि गत 24 जनवरी को अपने ही गांव के तन्नू से प्रेम विवाह कर लिया था।इसी से खिन्न श्वसुर व साला ने गांव पहुंचने के बाद उक्त घटना को अंजाम दिया।वहीं थाना से पहुंचे पुलिस अधिकारी कामाख्या सिंह की माने तो घटना का वजह रवि रौशन के द्वारा प्रेमविवाह करना है।पुलिस फर्द बयान लेकर संबंधित थाना को भेज दिया है।जहां मामला दर्ज कर शीघ्र ही अभिक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा



Conclusion:फिलवक्त घायल दामाद सदर अस्पताल में भर्ती है।इधर पुलिस भी तफ्तीश में जुट गयी है।उधर ज़ख्मी रवि रौशन ने अपने श्वासुर व साला को मुख्य आरोपी बताते हुए नामजद किया हैं।अब देखना लाजिमी होगा पुलिस इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कब तक कर देता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.