रोहतासः जिले के तिलौथू प्रखंड में तुतला भवानी धाम में अचानक तेज हुई बारिश के बाद कई श्रद्धालु झरने के तेज बहाव में बह गए. हालांकि मंदिर कमेटी के सदस्यों ने रेस्क्यू कर चारों युवकों को बाहर निकाल लिया है. कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे तुतला भवानी धाम में माता रानी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु सावन के महीने में पहुंचते हैं.
रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए युवक
औरंगाबाद जिला के रहने वाले 4 युवक भी माता रानी का दर्शन करने के लिए तुतला भावनी गए थे. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि तेज बारिश के बाद झरने का पानी में नहाते समय वह किसी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं. नहाने के दौरान ही झरने के तेज बहाव में चारों युवक फंस गए. हालांकि मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा : ज्योति को मिला ट्रेनर, 'साइकिल गर्ल' ने SSP को कहा THANK YOU
दी गई थी श्रद्धालुओं की हिदायत
इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्य रोहित कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बाद तुतला भवानी धाम में झरने का पानी अचानक बढ़ गया. कई बार श्रद्धालुओं को हिदायत दी जाती है, इसके बावजूद तेज बारिश होने के बाद भी लोग झरने में नहाने चले जाते हैं. चारों युवकों को भी सचेत किया गया था, लेकिन युवक नहीं माने और झरने में नहाने के दौरान ही पानी के तेज बहाव में फंस गए.
जाहिर है सही समय पर अगर कमेटी के सदस्यों ने युवकों को रेस्क्यू कर बाहर नहीं निकाला होता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. लेकिन मंदिर कमेटी के सदस्य की तत्परता की वजह से चारों युवक की जान बच गई.