रोहतास : रोहतास के तुतला भवानी कुंड में (Youth Drowned In Rohtas) एक युवक डूब गया. बुधवार को वह कुंड को तैरकर पार करने के क्रम में बीच गहरे पानी मे डूब गया. डूबने के दौरान स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया पर वह कुंड में समा गया. मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से फिलहाल उसको ढूंढने का प्रयास कर रही है. शाम हो जाने के कारण वह नहीं मिल सका. परिजनों को युवक की डूबने की जानकारी दे दी गयी.
ये भी पढ़ें : मधुबनी में जल भरने के दौरान कमला नदी में डूबा युवक, सर्च अभियान में जुटी गोताखोरों की टीम
दोस्तों के साथ युवक ताराचंडी धाम घूमने आया था : कछवा थाने क्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय युवक गाजीपुर गमहर के कुछ दोस्तों के साथ ताराचंडी धाम घूमने आया था. इसी दौरान वहां से दोस्तों के साथ तुतला भवानी धाम आया और कुंड में नहाने लगा. नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया. उस वक्त वहां मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. हादसे के बाद तुतला भवानी धाम में लोगों की भीड़ जुट गयी.
"विनोद शर्मा ग्राम सोहदना थाना कच्छवा अपने दोस्तों के साथ तुतला भवानी में दर्शन को आया था. इसी दौरान कपड़ा उतार कर कुंड में नहाने चला गया. पानी में जाते के साथ ही गहरे पानी में जाने के कारण उसका पता नहीं चल सका. वन विभाग की टीम द्वारा डूबे युवक की खोज की जा रही है."-सीओ
ये भी पढ़ें : भागलपुर में गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा, शव की खोजबीन में जुटी SDRF की टीम