ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

रोहतास में खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक खेत घूमने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान बिजली की तार की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रोहतास में करंट लगने से युवक की मौत
रोहतास में करंट लगने से युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 5:57 PM IST

रोहतास: बिजली विभाग (Electricity Department) जर्जर तारों को लगातार बदलने का दावा करता है. लेकिन विभाग के दावे सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं. जिसके चलते कई बार लोगों की जान चली जाती है. ताजा मामला रोहतास जिले के मुफ्फसिल डेहरी इलाके का है. जहां भटौली गांव (Bhatauli Village) में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:आलमगंज में संदिग्ध स्थिति में मिला एक व्यक्ति का शव, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पासवान के रूप में की गई है. गांव के लोगों ने बताया कि प्रदीप रोज की तरह आज खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान खेत के मेड़ पर पहले से ही एक बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. जिसमें करंट प्रवाहित होने के कारण वह तार की चपेट में आ गया. जिससे प्रदीप पासवान गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खंभे से खेत और आसपास के इलाकों में जर्जर तार टूटने से आये दिन इस तरह के हादसे में लोग अपनी जान गवा देते हैं, लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारी लापरवाह बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें:NH-57 पर अज्ञात स्कॉर्पियो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

रोहतास: बिजली विभाग (Electricity Department) जर्जर तारों को लगातार बदलने का दावा करता है. लेकिन विभाग के दावे सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं. जिसके चलते कई बार लोगों की जान चली जाती है. ताजा मामला रोहतास जिले के मुफ्फसिल डेहरी इलाके का है. जहां भटौली गांव (Bhatauli Village) में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:आलमगंज में संदिग्ध स्थिति में मिला एक व्यक्ति का शव, मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पासवान के रूप में की गई है. गांव के लोगों ने बताया कि प्रदीप रोज की तरह आज खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान खेत के मेड़ पर पहले से ही एक बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था. जिसमें करंट प्रवाहित होने के कारण वह तार की चपेट में आ गया. जिससे प्रदीप पासवान गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खंभे से खेत और आसपास के इलाकों में जर्जर तार टूटने से आये दिन इस तरह के हादसे में लोग अपनी जान गवा देते हैं, लेकिन इसके बाद भी विभाग के अधिकारी लापरवाह बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें:NH-57 पर अज्ञात स्कॉर्पियो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.