रोहतास: एक तरफ जहां छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है, वहीं, दूसरी ओर एक परिवार में मातम का माहौल है. दरअसल, रोहतास (Rohtas) जिले के इंद्रपुरी इलाके में छठ घाट की सफाई के दौरान नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक का शव आज सुबह बरामद हुआ. शव की बरामदगी की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली, भारी संख्या में भीड़ जुट गई. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़े: जुआ खेलने के विवाद में दोस्त का किया था मर्डर, 30 घंटे के अंदर 3 आरोपी गिरफ्तार
घटना के बारे में बताया जाता है कि भगवानपुर गांव के सुनील कुमार का पुत्र हिमांशु कुमार नहर किनारे छठ घाट की सफाई कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में डूब गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गोताखोरों की मदद से देर रात तक शव को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह काफी प्रयास के बाद शव की बरामदगी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि यह नहर इलाके के लोगों के लिए मौत का नहर बन कर रह गया है. पिछले 3 सालों में लगभग 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन बेखबर है.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि प्रावधान के मुताबिक युवक के परिजनों को मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी.
बताते चलें कि मृतक युवक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. साथ ही वह पढ़ने-लिखने में भी काफी तेज था. पिछले वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की थी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में रोहतास के मृत CRPF जवान धर्मेंद्र के घर में मातम, गांव में सन्नाटा