सासाराम: बिहार के रोहतास में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसा डेहरी थाना क्षेत्र के एनएच 2 सी पर हुआ है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 2 सी को पूरी तरह से जाम कर दिया. साथ ही सड़क पर आगजनी की. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कई पदाधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और शव को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं- पटना में तेज रफ्तार का कहर, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर पलटी कार
अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक हमलोग तेज आवाज सुनकर यहां पहुंचे. तबतक यहां पर सिर्फ युवक की लाश और बाइक गिरी हुई मिली. आक्रोशित लोगों ने अज्ञात वाहन और उसके चालक को पकड़ने की मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने सड़क के किनारे पड़े सभी डस्टबिन को आग के हवाले कर दिया. यह घटना डेहरी इलाके के न्यू डिलिया की है.
लोगों ने किया सड़क पर उग्र-प्रदर्शन: डेहरी थाना पुलिस के मुताबिक काफी ज्यादा लोग सड़क पर उतर आए थे. वे लोग इस हादसे के बाद सड़क को पूरी तरह से जाम करने के बाद आगजनी करने में जुटे थे. साथ ही उन लोगों की मांग थी कि घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को बुलाया जाए. उसके बाद जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
मुंबई से आया था घर: मृतक की पहचान शहर के वार्ड संख्या 35 बारह पत्थर निवासी बंटी कुमार (पिता अशोक राम) के रुप में हुई है. जो अपनी बाइक लेकर न्यू डिलियां स्थित गैरेज से घर की ओर लौट रहा था. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. जानकारी मिली है कि बंटी खुद मुंबई में रहता था. वह महाशिवरात्रि की पूजा के लिए वहां से घर आया हुआ था.
मौके पर पहुंचे अधिकारी: युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन और बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी के साथ स्थानीय मुख्य पार्षद पति गुड्डू चंद्रवंशी मौके पर पहुंचे और ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
"जब तक हमलोग तेज आवाज सुनकर यहां पहुंचे. तबतक यहां पर सिर्फ युवक की लाश और बाइक गिरा हुआ बरामद हुआ. तभी यहां मौजूद आक्रोशित लोगों ने अज्ञात वाहन और उसके चालक को पकड़ने की मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन करने लगे".- स्थानीय
ये भी पढे़ं- पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल