रोहतास: बिहार के रोहतास में युवक की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या (Youth Killed In Rohats) कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर के कैनाल रोड स्थित ओवरब्रिज के पास बीच सड़क पर शव को रखकर आगजनी की. इसके साथ ही घंटों तक सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. घटना डेहरी इलाके की है.
ये भी पढ़ें- Bihar Mob Lynching : कहा था 'साजिद' को मार देंगे.. मामा ने कहा- 'चोर चोर कहकर भांजे को मार डाला'
रोहतास में युवक की हत्या: शहर स्थित मणिनगर निवासी 25 वर्षीय युवक सैफ अली ऑटो चलाने के साथ-साथ शादी-विवाह में प्लेट धोने का भी काम करता था. कल देर शाम कुछ लोग उसे काम के बहाने बुलाया. उस समय के बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. तभी अहले सुबह उसका शव न्यू एरिया बाबा नगरी में कबाड़ी की दुकान के पास बरामद हुआ. स्थानीय लोगों और परिजनों में उसके बाद गुस्सा फूट पड़ा.
"कल शाम उसे शादी ब्याह में 600 रुपये देने की बात कहकर प्लेट धोने के लिए घर से बुलाकर ले गए. उसके बाद लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई". - हुस्नाइरा खातून, परिजन
लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला : परिजनों ने बताया कि कल शाम उसे शादी ब्याह में 600 रुपये देने की बात कहकर प्लेट मांजने के लिए घर से बुलाकर ले गए. उधर ले जाकर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. मृतक के चेहरे पर भी चोट के काफी निशान मिले हैं. इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कैनाल रोड स्थित पुल के नीचे शव को रखकर बवाल काटा है. इस दौरान लोगों ने नगर परिषद की टीम के डस्टबिन को आग के हवाले कर दिया.
वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग: वहां मौजूद स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि जबतक वरीय पुलिस अधिकारी यहां नहीं पहुंचेंगे तब तक यहां से जाम नहीं हटेगा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम को हटाया. नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि 'परिजनों के लिखित शिकायत पर नामजद प्राथमिकी के बाद जांच जारी है.'