रोहतास: कोरोना महामारी के इस दौर में सभी लोग एक दूसरे के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं. जिले के युवा भी इसमें पीछे नहीं है. कई इलाकों में युवा लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है. कोई जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहा है.
सासाराम की एक संस्था गूंज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से भी लगातार लोगों को खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. युवाओं की टोली घूम-घूम कर निर्धन परिवारों को राशन और अन्य समाग्री उपलब्ध करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन का असर, PMCH में आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में भारी कमी
युवाओं का कहना है कि पिछले साल भी लॉकडाउन के समय उन लोगों ने गरीबों की मदद की थी. इस बार भी जो सक्षम लोग हैं, वह सब सामग्री इकट्ठा कर गरीबों के बीच पहुंच रहे हैं और असहायों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. ताकि लॉकडाउन में लोगों के परेशानियों को कम किया जा सके. बता दे कि बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार कई निर्देश जारी किए है. वहीं दूसरी ओर कई लोग भी लगातार मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं.