रोहतास: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी की खबरें आम होती जा रही हैं. माफियाओं के खिलाफ पुलिस नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. नतीजतन अब ग्रामीण महिलाओं ने शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मामला सासाराम के उचितपुर गांव का है. जहां पिछले कई महीनों से शराब माफिया धड़ल्ले से तस्करी कर रहे थे. धर-पकड़ के नाम पर पुलिस-प्रशासन केवल औपचारिकता पूरी कर रहे थे. जिससे तंग आकर स्थानीय महिलाओं ने बीड़ा उठाया और शराब माफियाओं के घर रेड की.
ये भी पढ़ें: वशिष्ठ बाबू के आवास पर संक्रांति के भोज की तैयारियां शुरू, प्रदेश अध्यक्ष खुद कर रहे निगरानी
भारी मात्रा में शराब जब्त
छापेमारी के दौरान महिलाओं ने भारी मात्रा में शराब भी बरामद की. वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं. स्थानीय महिला ने बताया कि पिछले कई महीनों से लगातार शराब माफिया गांव में कारोबार कर रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. लेकिन, पुलिस गांव में आती है और बिना कोई कार्रवाई किए चली जाती है. लिहाजा गांव के ही महिलाओं ने शराब माफियाओं के खिलाफ एकजुट होकर हल्ला बोला और घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया.