ETV Bharat / state

रोहतास में महिला फुटबॉल चैंपियनशिप, बिहार ने झारखंड को 2 गोल से हराया - बिहार में महिला फुटबॉल चैंपियनशिप

रोहतास में खेले गये महिला फुटबॉल चैंपियनशिप (Women Football Championship In Rohtas) में बिहार की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झारखंड टीम को पराजित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Women Football Championship
Women Football Championship
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:19 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर स्थित खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. मैच में बिहार टीम ने झारखंड टीम को दो गोल से पराजित (Bihar beat Jharkhand by 2 goals) कर दिया. बिहार टीम की कैप्टन ज्योति सिंह (Captain of Bihar Team Jyoti Singh) और झारखंड टीम की कप्तान मिस्टी कुमारी के बीच टॉस कराया गया. बिहार ने टॉस जीतकर उत्तर गोल पोस्ट का चुनाव किया. मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया.

ये भी पढ़ें-महिला फुटबॉल मैचः बंगाल ने बिहार को 1-0 से हराया

"खेल को हार-जीत की भावना से नहीं देखना चाहिए. आज के समय में महिला खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है. खासकर महिला फुटबॉल का आयोजन सराहनीय कदम है. ऐसे खेलों का बढ़ावा देना चाहिए ताकि हर इलाके खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौक मिल सके."-ज्योति सिंह, कैप्टन बिहार फुटबॉल टीम

बिहार की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शनः मैच प्रारंभ के होने के चंद समय में ही बिहार टीम के खिलाड़ी काजल कुमारी ने झारखंड की टीम पर एक गोल दागकर बढ़त बना ली. हाफ टाइम के पूर्व बिहार टीम की स्टार खिलाड़ी काजल ने फिर से एक गोल दागकर बिहार को 2-0 से खेल में बढ़त दिला दी. हाफ टाइम के बाद झारखंड ने गोल की तलाश में कई खिलाड़ियों को बदला, लेकिन झारखंड टीम की गोल की तलाश अधूरी रही. इस तरह बिहार की टीम ने झारखंड की टीम को दो गोल से पराजित कर दिया. विजेता टीम को शील्ड के साथ-साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया.

कई अतिथि मौके पर थे मौजूदः मैच का आयोजन डालमियानगर फुटबॉल क्लब व पूर्व सैनिक कल्याण संघ की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित महिला फुटबॉल संघ की प्रदेश सचिव सह संझौली पूर्व प्रमुख डॉ मधु उपाध्याय, पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह, राजपुर मुखिया रंजू देवी, ऑल इंडिया महिला फुटबॉल के पूर्व कप्तान पूनम सिंह, भारतीय महिला फुटबाल महासंघ महेंद्र पांडेय ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया.

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर स्थित खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. मैच में बिहार टीम ने झारखंड टीम को दो गोल से पराजित (Bihar beat Jharkhand by 2 goals) कर दिया. बिहार टीम की कैप्टन ज्योति सिंह (Captain of Bihar Team Jyoti Singh) और झारखंड टीम की कप्तान मिस्टी कुमारी के बीच टॉस कराया गया. बिहार ने टॉस जीतकर उत्तर गोल पोस्ट का चुनाव किया. मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से किया गया.

ये भी पढ़ें-महिला फुटबॉल मैचः बंगाल ने बिहार को 1-0 से हराया

"खेल को हार-जीत की भावना से नहीं देखना चाहिए. आज के समय में महिला खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है. खासकर महिला फुटबॉल का आयोजन सराहनीय कदम है. ऐसे खेलों का बढ़ावा देना चाहिए ताकि हर इलाके खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौक मिल सके."-ज्योति सिंह, कैप्टन बिहार फुटबॉल टीम

बिहार की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शनः मैच प्रारंभ के होने के चंद समय में ही बिहार टीम के खिलाड़ी काजल कुमारी ने झारखंड की टीम पर एक गोल दागकर बढ़त बना ली. हाफ टाइम के पूर्व बिहार टीम की स्टार खिलाड़ी काजल ने फिर से एक गोल दागकर बिहार को 2-0 से खेल में बढ़त दिला दी. हाफ टाइम के बाद झारखंड ने गोल की तलाश में कई खिलाड़ियों को बदला, लेकिन झारखंड टीम की गोल की तलाश अधूरी रही. इस तरह बिहार की टीम ने झारखंड की टीम को दो गोल से पराजित कर दिया. विजेता टीम को शील्ड के साथ-साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया गया.

कई अतिथि मौके पर थे मौजूदः मैच का आयोजन डालमियानगर फुटबॉल क्लब व पूर्व सैनिक कल्याण संघ की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित महिला फुटबॉल संघ की प्रदेश सचिव सह संझौली पूर्व प्रमुख डॉ मधु उपाध्याय, पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह, राजपुर मुखिया रंजू देवी, ऑल इंडिया महिला फुटबॉल के पूर्व कप्तान पूनम सिंह, भारतीय महिला फुटबाल महासंघ महेंद्र पांडेय ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.