रोहतास : बिहार के रोहतास में आज एक महिला का शव बरामद (Woman Dead Body Found In Rohtas) हुआ है. जक्खी बिगहा स्थित मणिनगर के समीप नहर से महिला का बहता हुआ शव बरामद किया गया. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें - Road Accident In Rohtas: ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक जख्मी
चट्टान से सहारे रुका शव : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव जल धारा के साथ डेहरी कलकतिय पुल की तरफ से बहता हुआ आया. शव एक चट्टान से सहारे रुक गया. स्थानीय लोगों के द्वारा शव को पानी से बाहर कर इसकी सूचना डेहरी नगर थाना को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है.
हत्या का मामला है या आत्महत्या का ? : पुलिस के मुताबिक मृत महिला लाल रंग का सलवार एवं लाल बैंगनी रंग का समीज पहनी है तथा पोशाक से अच्छे घराने की भी दिखती है. बता दें कि होली के दो दिन पूर्व हुई घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है तथा कुछ ने हत्या तथा कुछ ने आत्महत्या की संभावना व्यक्त की है. बहरहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या की है या आत्महत्या की.
''शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. साथ ही महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. अंत्य परीक्षण के बाद ही पता चलेगा कि महिला की हत्या की गई या आत्महत्या का मामला है. हर पहलु की जांच की जांच की जीएगी.''- डेहरी नगर थानाध्यक्ष