रोहतास: गर्मी बढ़ते ही फसल में आग (Fire in crops) लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां 150 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख (Wheat crops field caught Fire) हो गई. घटना नोखा इलाके के सिंघवा और परसिया गांव की है. आग को बुझाने के लिए किसानों ने पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती चली गई. जिसकी चपेट में कई खेत आ गए.
यह भी पढ़ें: VIDEO : खगड़िया में गेहूं के खेत में लगी आग, सैकड़ों एकड़ की फसल जलकर राख
दो महिला आग में झुलसी: जैसे ही आग लगने की सूचना किसानों को मिली, वे भागते हुए खेत पर पहुंचे. अपनी फसल को यूं जलता देख वे खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे. जिसमें दो महिलाओं के आग से झुलसने की सूचना मिली है. इस बीच दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. लेकिन आग ने तब तक भीषण रूप धारण कर लिया था. जिस वजह से दमकल की गाड़ी बिना आग बुझाये ही लौट गई. किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने आग बुझाने में तत्परता नहीं दिखाई. मात्र एक दमकल की गाड़ी भेजकर खानापूर्ती कर दी.
किसानों के मेहनत पर फिरा पानी: पीड़ित किसानों का कहना है कि सालभर मेहनत के बाद गेहूं की फसल पककर तैयार हुई थी. ऐसे में आग की वजह से सारे मेहनत पर पानी फिर गया है. इस घटना मे किसान हताश है. वहीं अब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर मुआयना करने नहीं पहुंचा है. जबकि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई थी. किसानों में इसको लेकर भारी नाराजगी है.
यह भी पढ़ें: जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र में लगी आग, घर और खटाल जलकर राख
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP