ETV Bharat / state

Navratri 2023: सपने को संकल्प बना निर्जला उपवास कर पेट पर महिला भक्त ने रखा कलश, बोलीं मां ने सपने में कहा ....

रोहतास में नवरात्रि (Navratri In Rohtas) पर भक्त मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने में लगे हैं. यहां माता की भक्त ने पेट पर कलश रख नौ दिनों का निर्जला उपवास रखा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में नवरात्रि पर निर्जला उपवास
रोहतास में नवरात्रि पर निर्जला उपवास
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 11:58 AM IST

रोहतास में नवरात्रि पर निर्जला उपवास

रोहतास: बिहार के रोहतास में देवी भक्ति में लीन एक महिला भक्त ने सपने को संकल्प बनाकर निर्जला नवरात्रि व्रत रखा है. पेट पर कलश लेकर वो मां दुर्गा की अराधना में लीन है. सबसे बड़ी बात यह कि महिला का एक दुधमुहा बच्चा भी है. दअरसल जिला के नटवार के अहरांव से यह अद्भभुत साधना की तस्वीर सामने आई है. जहां अहरांव गांव निवासी पंडित रामअवध चौबे ने बताया कि भूमि पर बिना बिछावन पेट पर कलश रख महिला भक्त दुर्गा सप्तशती पाठ को ध्यान से सुन रही है.

पढ़ें-Navratri 2023: CM नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में की पूजा, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की बधाई

सपने में आई माता: नटवार थाना क्षेत्र के अहरांव गांव निवासी महिला भक्त छोटी देवी ने नवरात्रि व्रत का संकल्प लेकर पेट पर कलश रखकर पूजा अर्चना शुरू की है. श्रीभगवान पासवान की बहू व मिथिलेश कुमार की पत्नी छोटी देवी बताती है कि उन्हें मां दुर्गा का स्वप्न आया कि पेट पर कलश रखकर मेरा व्रत करो तुम्हें अन्न धन से घर भर दूंगी. वह बताती है कि नवमी के दिन वह हवन के साथ ही व्रत को सम्पन्न करेगी.

"माता रानी का आशीर्वाद है उनकी कृपा से ही यह उपवास कर पा रही हूं. मां मेरे सपने में आई थी उन्होंने कहा था कि पेट पर कलश रखकर मेरा व्रत करो तुम्हें अन्न धन से घर भर दूंगी."-छोटी देवी, महिला व्रति

बिना अन्न-जल ग्रहण किए नौ दिनों तक उपवास: वहीं छोटी देवी कि इस साधना कि सराहना पूरे इलाके में हो रहीं है. बिना अन्न-जल ग्रहण किए नौ दिनों तक उपवास है. उनका कहना है कि माता रानी का आशीर्वाद है उनकी कृपा से ही सब हो रहा है. बता दें कि रविवार की सुबह करौन्दी पुल से पांच महिलाओं ने कलश में जल लेने के उपरांत उसी दिन से बिना बिछावन निर्जला व्रत शुरू किया है. जमीन पर लेट कर वो भक्ती में लीन हैं. ऐसे में महिला को देखने के लिए आसपास के लोग भी जूट रहे हैं.

रोहतास में नवरात्रि पर निर्जला उपवास

रोहतास: बिहार के रोहतास में देवी भक्ति में लीन एक महिला भक्त ने सपने को संकल्प बनाकर निर्जला नवरात्रि व्रत रखा है. पेट पर कलश लेकर वो मां दुर्गा की अराधना में लीन है. सबसे बड़ी बात यह कि महिला का एक दुधमुहा बच्चा भी है. दअरसल जिला के नटवार के अहरांव से यह अद्भभुत साधना की तस्वीर सामने आई है. जहां अहरांव गांव निवासी पंडित रामअवध चौबे ने बताया कि भूमि पर बिना बिछावन पेट पर कलश रख महिला भक्त दुर्गा सप्तशती पाठ को ध्यान से सुन रही है.

पढ़ें-Navratri 2023: CM नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में की पूजा, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की बधाई

सपने में आई माता: नटवार थाना क्षेत्र के अहरांव गांव निवासी महिला भक्त छोटी देवी ने नवरात्रि व्रत का संकल्प लेकर पेट पर कलश रखकर पूजा अर्चना शुरू की है. श्रीभगवान पासवान की बहू व मिथिलेश कुमार की पत्नी छोटी देवी बताती है कि उन्हें मां दुर्गा का स्वप्न आया कि पेट पर कलश रखकर मेरा व्रत करो तुम्हें अन्न धन से घर भर दूंगी. वह बताती है कि नवमी के दिन वह हवन के साथ ही व्रत को सम्पन्न करेगी.

"माता रानी का आशीर्वाद है उनकी कृपा से ही यह उपवास कर पा रही हूं. मां मेरे सपने में आई थी उन्होंने कहा था कि पेट पर कलश रखकर मेरा व्रत करो तुम्हें अन्न धन से घर भर दूंगी."-छोटी देवी, महिला व्रति

बिना अन्न-जल ग्रहण किए नौ दिनों तक उपवास: वहीं छोटी देवी कि इस साधना कि सराहना पूरे इलाके में हो रहीं है. बिना अन्न-जल ग्रहण किए नौ दिनों तक उपवास है. उनका कहना है कि माता रानी का आशीर्वाद है उनकी कृपा से ही सब हो रहा है. बता दें कि रविवार की सुबह करौन्दी पुल से पांच महिलाओं ने कलश में जल लेने के उपरांत उसी दिन से बिना बिछावन निर्जला व्रत शुरू किया है. जमीन पर लेट कर वो भक्ती में लीन हैं. ऐसे में महिला को देखने के लिए आसपास के लोग भी जूट रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.