रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में बरसात आते ही नगर परिषद के कारनामें की चर्चा जोरों पर होने लगती है. बारिश के बाद पूरा शहर झील में तब्दील हो जाता है. कुछ ऐसा ही मंजर धर्मशाला रोड में भी देखने को मिला. जहां महज एक घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद पूरा धर्मशाला रोड झील में तब्दील हो गया. जिसकी वजह से धर्मशाला रोड में स्थित सभी दुकानों में पानी घुस गया.
धर्मशाला रोड पर हुआ जलजमाव
बारिश के पानी के कारण दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई दुकानदारों के समान पानी में भीग कर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. पानी निकासी न होने के कारण धर्मशाला रोड में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. शहर के सबसे व्यस्त इलाका धर्मशाला रोड में 80 फीसदी लोग इसी इलाके से अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करते हैं. इसके बावजूद न तो जिला परिषद को इस जगह की परवाह है और न ही यहां के जनप्रतिनिधि को जलजमाव की समस्या से लेना देना है. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी बारिश के पानी के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
आवागमन में हो रही परेशानी
बता दें कि शहर में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण तो कराया जा रहा है. लेकिन अधर में काम लटकने के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति पैदा होती है. सासाराम के धर्मशाला रोड, चौखंडी रोड, बलिया रोड, न्यू एरिया के अलावा गौरक्षणी इलाके में बारिश के पानी से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिससे रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. बहरहाल जलजमाव की समस्या कब खत्म होगी इसका जवाब न तो जनप्रतिनिधि के पास है और न ही नगर परिषद के पास है.