ETV Bharat / state

'अब बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनाई, तो कॉलेज कर्मियों की खैर नहीं'

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:21 AM IST

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यायल के कुलपति ने कहा कि कोताही बरतने वाले प्रोफेसरों पर भी कार्रवाई होगी. जो भी कॉलेज बिना बायोमेट्रिक हाजिरी के चलाये जा रहे हैं उसपर कार्रवाई की जाएगी.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यायल के कुलपति

रोहतास: सासाराम में एसपी जैन कॉलेज का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यायल के कुलपति भी मौजूद थे. वहां उन्होंने कॉलेज की व्यवस्था को लेकर कई बड़ी बातें कहीं.

आजादी के पहले से चल रहे इस महाविद्यालय की अपनी एक अलग पहचान है. सबसे अहम बात ये है कि ये जिले का अकेला महाविद्यालय है, जहां मास्टर्स तक की पढ़ाई होती है. लिहाजा इस स्थापना दिवस के मौके पर वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति इस समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान कॉलेज के कई प्रोफेसर भी शामिल थे.

जानकारी देते वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यायल के कुलपति

मनमानी करने वाले प्रोफेसरों पर होगी कार्रवाई
कुलपति ने आदेश दिया था कि सभी महाविद्यालय में, चाहे वो निजी हो या सरकारी सभी प्रोफेसर को बायोमैट्रिक से ही हाजिरी बनानी है. लेकिन आज भी कई ऐसे महाविद्यालय हैं, जहां बिना बायोमेट्रिक के ही हाजरी बनाई जाती है. कई महाविद्यायलों में तो टीचर अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं. लिहाजा इस बारे में जब वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के कुलपति से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जो भी कॉलेज बिना बायोमेट्रिक हाज़री के चलाये जा रहे हैं, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

कुलपति ने दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले प्रोफेसरों पर भी कार्रवाई होगी. इस बयान के बाद कॉलेज के प्रोफेसरों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, डेढ़ लाख की आबादी वाले सासाराम में महज एक महिला कॉलेज संचालित है, जिसमें इंटर विज्ञान और कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है. इस मामले को लेकर जब सवाल किया गया तो कुलपति ने कहा कि वो इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे.

रोहतास: सासाराम में एसपी जैन कॉलेज का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यायल के कुलपति भी मौजूद थे. वहां उन्होंने कॉलेज की व्यवस्था को लेकर कई बड़ी बातें कहीं.

आजादी के पहले से चल रहे इस महाविद्यालय की अपनी एक अलग पहचान है. सबसे अहम बात ये है कि ये जिले का अकेला महाविद्यालय है, जहां मास्टर्स तक की पढ़ाई होती है. लिहाजा इस स्थापना दिवस के मौके पर वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति इस समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान कॉलेज के कई प्रोफेसर भी शामिल थे.

जानकारी देते वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यायल के कुलपति

मनमानी करने वाले प्रोफेसरों पर होगी कार्रवाई
कुलपति ने आदेश दिया था कि सभी महाविद्यालय में, चाहे वो निजी हो या सरकारी सभी प्रोफेसर को बायोमैट्रिक से ही हाजिरी बनानी है. लेकिन आज भी कई ऐसे महाविद्यालय हैं, जहां बिना बायोमेट्रिक के ही हाजरी बनाई जाती है. कई महाविद्यायलों में तो टीचर अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं. लिहाजा इस बारे में जब वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के कुलपति से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जो भी कॉलेज बिना बायोमेट्रिक हाज़री के चलाये जा रहे हैं, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

कुलपति ने दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले प्रोफेसरों पर भी कार्रवाई होगी. इस बयान के बाद कॉलेज के प्रोफेसरों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, डेढ़ लाख की आबादी वाले सासाराम में महज एक महिला कॉलेज संचालित है, जिसमें इंटर विज्ञान और कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है. इस मामले को लेकर जब सवाल किया गया तो कुलपति ने कहा कि वो इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे.

Intro:रोहतास। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यायल के कुलपति आज एसपी जैन कॉलेज के स्थापना के मौके पर सासाराम पहुचें थे। जहां उन्होंने कॉलेज की व्यवस्था को लेकर कई बड़ी बात कही।


Body:गौरतलब है कि जिले का सबसे पुराना महाविद्यालय एसपी जैन आज अपना 70 वां स्थापना दिवस मना रहा है। आज़ादी के पहले से चल रहे इस महाविद्यालय की अपनी एक अलग पहचान है। सबसे अहम बात ये है कि इस ये जिले का अकेला महाविद्यालय है जहां मास्टर तक कि पढ़ाई होती है। लिहाजा इस स्थापना दिवस के मौके पर वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति इस समारोह में शामिल होने पहुचें थे। इस दौरान कॉलेज के कई दिग्गज प्रोफेसर भी शामिल थे। वहीं कुलपति ने आदेश दिया था कि हर महाविद्यालय चाहे हो नीजि हो या सरकारी सभी को बायोमैट्रिक से ही अपनी हाज़री बनानी है। लेकिन इस आदेश के बाद भी कई इसे महाविद्यालय आज भी चल रहे है जहां बिना बायोमेट्रिक के ही हाज़री बनाई जाती है। वहीं महाविधायलों में आज भी टीचर मुस्तैदी से कॉलेज में नहीं रहते है। लिहाजा इस बारे में जब वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के कुलपति से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी कॉलेज बिना बायोमेट्रिक हाज़री के द्वारा चल रहे है उस पर करवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने वैसे प्रोफेसर के बारे में भी कहा कि जो प्रोफेसर कॉलेज में अपना समय बच्चों को पढ़ाने में नही देंगे उन पर भी करवाई की जाएगी। लिहाज़ा इस बयान के बाद कॉलेज के प्रोफेसरों की परेशानी बढ़ गई है। कई की आज भी कई ऐसे प्रोफेसर है जो कॉलेज में नियमित रूप से बच्चों को नहीं पढ़ाते है। वे महज़ खानापूर्ति कर के चले जाते है। वहीं ढेर लाख की आबादी वाले सासाराम में महज़ एक महिला कॉलेज चलता है। जिसमे इंटर विज्ञान और कॉमर्स की पढ़ाई नही होती। लिहाज़ा इस मामले को लेकर जब सवाल किया गया तो कुलपति ने कहा कि वो इस पर जल्द से जल्द करवाई करेंगे।


Conclusion:बहरहाल कुलपति के इस आश्वासन के बाद जहां प्रोफेसरों के अंदर डर पैदा होगा तो व्हिम दूसरी तरफ शहर की लड़कियों को भी एक उम्मीद जगी है कि महिला कॉलेज में इंटर विज्ञान और कॉमर्स की फैकल्टी की रास्ता जल्द साफ होगा और इसकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। byte. कुलपति वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.