छपराः बिहार के छपरा और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बकुल्हा के बीच मांझी स्टेशन से पहले रेल पुल के समीप ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखा था. 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. आशंका जतायी जा रही है कि उपद्रवी तत्व ट्रैक पर पत्थर रखकर ट्रेन को क्षति पहुंचाना चाहते थे. इस घटना के बाद रेलवे महकाम में खलबली मच गयी.
क्या है मामलाः लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन अपने सही समय से सुरेमनपुर से छपरा के लिए चली थी. मांझी रेलवे पुल से पहले ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखा था. अचानक ट्रैक पर बड़ा पत्थर देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगायी. अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. इंजन का सेफ्टी गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया. उसके बाद चालक, गार्ड व कुछ यात्रियों ने मिलकर पत्थर को हटाया.
रेलवे महकमे में मची खलबलीः उसके बाद ट्रेन मांझी स्टेशन पहुंची. स्टेशन मास्टर को ट्रैक पर पत्थर रखे जाने की सूचना दी गयी. घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी. मामले की सूचना मिलते ही रेलवे महकमे में खलबली मच गई. घटना का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के बलिया जिला बताया जाता है. रेलवे के अधिकारी घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी: घटनास्थल पर जांच के लिए जाने वालों में क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान थाना अध्यक्ष रामायण सिंह, चौकी प्रभारी चांद फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं आरपीएफ के इन्स्पेक्टर बबन कुमार सिंह, आरपीएफ एसआई रामप्रवेश यादव, सुरेमनपुर पीडब्लूआई राजकुमार सिंह, टीआई बलिया संजय सिंह, की मैन विरेन्द्र यादव शामिल हैं. घटना की जांच में जुट गए. इस बीच रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ''घटना की जांच की जा रही है.''
इसे भी पढ़ेंः Bihar Train Accident : क्यों होते हैं रेल हादसे? आखिर छुक-छुक गाड़ी को लग गई किसकी नजर? जानें कारण