रोहतास : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिले के विक्रमगंज और नोखा पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, तेजस्वी की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ता बेकाबू हो गए.
विक्रमगंज में काराकाट से आरजेडी विधायक संजय यादव ने तेजस्वी यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को तेजस्वी ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. एक पल तो कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. कोरोना से बचाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा. हालांकि, तेजस्वी यादव के साथ आए सुरक्षा कर्मी उन्हें रस्सी के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रहे.
चुनाव की तैयारी
तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाएं और लोगों के बीच अपनी पार्टी के बातों को रखें. तेजस्वी ने कहा कि आने वाले दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. इसके बाद तेजस्वी नोखा में पूर्व मंत्री अनीता देवी के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.