रोहतास: जिले के राजपुर-पकड़ी सम्पर्क मार्ग के निर्माण की मांग करते हुए ब्रह्म के पास ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. सड़क पर उतरे लोगों ने जमकर सरकार के विरोध में नारे लगाए.
ये भी पढ़ें: बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में हो रहा सड़क निर्माण, पहले फेज में खर्च होंगे 656 करोड़ रुपये
पदाधिकारी ने शिकायतों के बावजूद नहीं ली कोई सुध
इस समस्या को लेकर समाजसेवी राजेश कुशवाहा ने बताया कि यह मार्ग बीते दस सालों से बदहाल स्थिति में है. कई वर्षों से क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके बावजूद विभाग के पदाधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. खराब सड़क के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसलिए पदाधिकारियों से अपील है कि जल्द से जल्द इस सड़क को दुरुस्त करें.
ये भी पढ़ें: जमुईः ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गेहूं लदे ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार
खराब सड़क के कारण होती है परेशानी
खराब सड़क के कारण जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को समय व पैसे, दोनों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके चलते आमजनो में आक्रोश है. इस मौके पर श्री भगवान तिवारी, विकास तिवारी, भोला चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे.