रोहतास: कैथी ट्रैक्टर बालू घाट से आये दिन हो रहे अवैध खनन, ओवरलोडिंग, बालू की ढुलाई से ग्रामीण परेशान हैं. कैथी-मंगराव की मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है. इसके खिलाफ ग्रामीणों ने लगभग 6 घंटों तक सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैथी गांव के किसान और ग्रामीणों ने सड़क जामकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर कच्छवा पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि जबतक डीएम, एसडीएम आकर हमारी मांगे पूरी नही करेंगे. हम सड़क से नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़ें- विधानमंडल सत्र को लेकर नीरज ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- एहसास हुआ कितना लंबा हो रहा सत्र
सड़क जाम
सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत, एसडीपीओ राजकुमार आदि ने ग्रामीणों की समस्या सुन दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क जाम को हटवाया गया. मौके पर पहुंचे एसडीएम विजयंत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है जिसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. सड़क को नष्ट करने का अधिकार किसी को प्राप्त नहीं है. ग्रामीणों की शिकायत पर उचित कारवाई का भरोसा दिया गया है.