रोहतास: बिहार के रोहतास में दो पक्षों के मारपीट में हथियार लहराने का वीडियो (Video viral in fight between children in Rohtas) सामने आया है. गुरुवार को रोहतास एसपी विनित कुमार ने वायरल वीडियो की पुष्टि की. वायरल वीडियो रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के बढ़हरी का है. एसपी के निर्देश पर दोनों पक्षों के कुल 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वायरल विडियो मामले में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Rohtas News: रोहतास में विजिलेंस टीम की छापेमारी, 10 हजार रुपये लेते चकबंदी अधिकारी गिरफ्तार
क्या है मामला : उत्क्रमित उच्च विद्यालय अगरसी डिहरा में मंगलवार दोपहर छात्रों में कहासुनी हो गई थी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद फिर छात्रों में मारपीट हुई. जिसमें एक छात्र को चोट लग गई. जब बात छात्र के घर पहुंचा तो अभिभावक उग्र हो गए. वे दूसरे पक्ष के अभिभावक के पास शिकायत करने गए. इसमें विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी. गांव में मारपीट की बात फैलते ही दोनों पक्षों से कुछ लोग हथियार के साथ पहुंच गए और हथियार लहराने लगे.
एक पक्ष के 6 और दूसरे पक्ष के 7 लोगों पर केस दर्ज: रोहतास के एसपी ने बताया कि एक पक्ष के 6 लोगों पर दूसरे पक्ष के 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. बताया कि एक पक्ष के राजमुनी सिंह, सरोज सिंह, ओम प्रकाश सिंह, प्रफुल्ल सिंह, तेज नारायण कुमार पटेल, उपेन्द्र सिंह एवं पिंटू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि दूसरे पक्ष में हीरालाल पासवान, सुनील पासवान, रोहित पासवान, राजा कुमार पासवान, रवि पासवान एवं रौशन पासवान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
"हथियार लहराने का वीडियो संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो की जांच उपरांत 13 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -विनीत कुमार एसपी, रोहतास