रोहतास: बिहार के रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स राजेश कुमार से साइबर ठगों के द्वारा बीते 28 अक्टूबर को 1,41,708 रूपए की ऑनलाइन ठगी (Cyber fraud in Rohtas) की गई थी और खाते से रुपए निकाल लिए गए थे. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर एसपी के निर्देश जारी किया. जिस पर साईबर सेल के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़ी धनराशि को वापस कराया गया है.
पढ़ें-साइबर फ्रॉड करके मनोज ने अर्जित की करोड़ों की संपत्ति, अब खाएगा जेल की हवा
क्रेडिट कार्ड से हुई ठगी: रोहतास के एसपी आशिष भारती ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि दरिहट इलाके के एक पीड़ित के द्वारा थाने में साइबर फ्रॉड को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के दौरान साइबर सेल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के द्वारा ठगी के कुल एक लाख 21 हजार की राशि वापस कराई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की धन वापसी के लिए साइबर सेल पुलिस पोर्टल पर संबंधित एजेंसी से संपर्क किया गया और खाते में 1,21,957 रुपए वापस कराए गए.
पीड़ित ने की पुलिस की तारिफ: पीड़ित शख्स धराहरा के राजेश कुमार के द्वारा रोहतास पुलिस की इस कार्रवाई की काफी प्रशंसा की गई है. शेष धनराशि की वापसी के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है. साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत रोहतास पुलिस से संपर्क करें. साइबर अपराध की शिकायत पर तत्काल मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल साइबर क्राइम डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर अपनी शिकायत का ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.
"आपके साथ साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत रोहतास पुलिस से संपर्क करें. साइबर अपराध की शिकायत पर तत्काल मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें. इसके अलावा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल साइबर क्राइम डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर अपनी शिकायत का ऑनलाइन पंजीकरण भी आप करा सकते हैं."-आशीष भारती, एसपी रोहतास
पढ़ें-बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय