रोहतास: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में दिनारा विधानसभा में भी वैश्य और वंचित समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वोटर चौपाल का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता दिव्य कुमार ने की.
वोटर चौपाल का आयोजन
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय पार्टी सक्रिय होने लगी है. सोमवार को दिनारा विधान सभा के भुई पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वैश्य और वंचित समाज पार्टी ने वोटर चौपाल का आयोजन किया. चौपाल में सैकड़ों लोगों ने सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित किया कि 2020 के चुनाव में दिनारा में दिल्ली और पटना में रहने वाले किसी भी दल के दबंग उम्मीदवार को वंचित समाज के लोग वोट नहीं देंगे.
जनभावना की कद्र करती है पार्टी
कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी अगर जनभावना की कद्र करती है, तो स्वागत है. अन्यथा वोटर चौपाल के संयोजक और पूर्व प्रत्याशी प्रो. अशोक कुमार गुप्ता को राज्य के सदन में भेजने का काम करेंगे. टिकट के नाम पर वंचित वोटर का शोषण का खेल अब हम पूरी तरह समझ गए हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में वैश्य और वंचित समाज पार्टी अहम भूमिका निभाएगी.
पार्टी को मजबूत बनाने का काम
इस दौरान निर्णय लिया गया कि जो पार्टी वैश्य और वंचित समाज के हितों को देखते हुए कार्य करेगी, उनका ही समर्थन है. नहीं तो वो खुद अपना उम्मीदवार उतारकर सदन में भेजेगी. जाहिर है दिनारा विधानसभा क्षेत्र में वैश्य और वंचित समाज के वोटों का अच्छा खासा दबदबा है. वोटर चौपाल के माध्यम से अभी से ही पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करने में लगी है. ताकि चुनाव के वक्त वह अहम भूमिका निभा सके.