रोहतास: बिहार के रोहतास में राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है. बिखरे व परेशान विपक्ष के पास मुद्दा नाम की कोई चीज नहीं है. इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि 2024 में उनको टक्कर देने वाला कोई नहीं है.
पढ़ें- Upendra kushwaha Yatra: 'CM नीतीश के कारण बिहार में होगा बहुत बड़ा अनर्थ...'- उपेंद्र कुशावाहा
बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं': दअरसल आज जिला मुख्यालय सासाराम में राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पूरे देश में कोई विकल्प नहीं है. 2024 के चुनाव तक उन्हें और कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे देश में विपक्ष बिखरा हुआ है. मुद्दों से भटक गया है.
"दूर-दूर तक नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है. विपक्ष बिखरा एवं परेशान है. एक साल से भी कम समय लोकसभा के चुनाव के लिए शेष बचे हैं. नरेंद्र मोदी आज की तरफ एक तरफा चल रहे हैं. जनता के मुद्दों को लेकर हम चलते हैं. इश्यू से हमने समझौता नहीं किया. पक्ष में समझिए या विपक्ष में, जनता के इश्यू के साथ हम खड़े हैं."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी
'नरेंद्र मोदी एकतरफा बहुमत से आगे': उन्होंने कहा कि आज के समय में नरेंद्र मोदी एकतरफा बहुमत से आगे चल रहे हैं. यह पूछने पर कि वह अपने आप को कहां पाते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता के सवालों के लिए खड़े रहे हैं और आज भी उसके लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उपेद्र कुशवाहा ने पहली बार पीएम मोदी के तारीफ की है. लगभग एक महीने पहले भी उन्होंने कहा था कि देश में पीएम कैंडिडेट दर्जनों हैं लेकिन विपक्ष एकजुट नहीं है. पीएम मोदी को कोई टक्कर नहीं दे सकता है.