रोहतास: जेडीयू में मचे घमासान के बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने रोहतास में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत अब जदयू को समाप्त होने से नहीं रोक सकती. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के कई विधायक और सांसद आरएलजेडी और बीजेपी के संपर्क में हैं. वहीं जदयू के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ने के मुहूर्त का बस इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान के द्वारा जदयू के खंड-खंड हो जाने के दावे पर भी सहमति व्यक्त की.
ये भी पढ़ें: Ara News: उपेंद्र कुशवाहा ने JDU में टूट का फिर किया दावा, कहा- 'लालू नहीं चाहेंगे कि नीतीश हों मजबूत'
"जदयू के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं. जदयू के सभी लोग अपना-अपना ठिकाना ढूंढ कर बैठे हुए हैं. कई लोग हमारे साथ हैं तो कई लोग बीजेपी के संपर्क में भी हैं. वो बस मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं. कब वह मुहूर्त आएगा और वे लोग वहां से छलांग लगा देंगे."- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद
JDU में बड़ी टूट का उपेंद्र कुशवाहा का दावा: उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के कई सांसद विधायक यहां तक कि मंत्री भी उनके संपर्क में हैं. इतना ही नहीं, कई लोग भारतीय जनता पार्टी तथा राजद के भी संपर्क में हैं. जैसे ही पार्टी टूटती है, सभी अपनी-अपनी जगह जाने को आतुर हैं. क्योंकि सभी को ऐसा लगता है कि जदयू नामक पार्टी की नाव पर सवार होकर चुनाव की वैतरणी नहीं पार की जा सकती है. ऐसे में जदयू के सभी बड़े लीडर मुहूर्त के इंतजार में है कि कब जदयू की नाव डूबे और सभी लोग उससे कूद-कूद कर अपनी अपनी जगह चले जाए.
जदयू समर्थक नीतीश से हैं नाराजः दरअसल, आज रविवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रोहतास के संझौली में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जदयू नामक पार्टी का अस्तित्व अब समाप्त होने वाला है. दुनिया की कोई भी ताकत अब उसे खत्म होने से नहीं रोक सकती. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने निर्णय लिया कि बिहार की कमान राजद के हाथों में सौंप देंगे उसके बाद से जदयू के समर्थक जो गांव में रहते हैं वह नीतीश कुमार के खिलाफ हो गए हैं. उनमें नीतीश कुमार को लेकर जबरदस्त आक्रोश भी है.
ये भी पढ़ें: 'JDU की नैया पर सवार होकर चुनावी वैतरणी पार करना संभव नहीं..' उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha: 'JDU पूरी तरह से बर्बाद पार्टी.. ऊपर से देखने पर डिब्बा लेकिन अंदर से...