रोहतास: मैट्रिक परीक्षा 2020 में बिहार टॉपर बने नटवार के हिमांशु राज को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया. उन्होंने हिमांशु को आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
टॉपर को मदद का दिलासा
उपेन्द्र कुशवाहा ने हिमांशु राज से कहा कि आप बेझिझक मुझसे आगे की पढ़ाई के लिए कोई भी बात कर सकते हैं. किसी भी तरह की मदद मांग सकते हैं. मैं मदद करने के लिए तैयार हूं. पूर्व मंत्री ने कहा कि आप एक गरीब किसान परिवार में जन्मे ऐसे बालक हैं, जो अपने सपनों को जरूर पूरा करेगा.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है हिमांशु
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार टॉपर हिमांशु राज से जानना चाहा कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते है? हिमांशु ने जवाब दिया कि उसे आगे आईआईटी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है, जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि किसी भी तरह का सहयोग चाहिए तो मुझसे संपर्क सकते हैं. जाते समय पूर्व मंत्री ने हिमांशु को अपना ऑटोग्राफ भी दिया.