रोहतासः वैश्विक महामारी कोरोना से सभी अपने-अपने तरीके से निपटने में लगे हुए हैं. वहीं कई लोग तरह-तरह के संकल्प भी ले रहे हैं. इसी क्रम में सासाराम से भाजपा के पूर्व विधायक रह चुके 65 साल के जवाहर प्रसाद पिछले 6 महीने से बगैर चप्पल-जूते के रह रहे हैं. कहीं भी आने जाने के लिए वे चप्पल-जूते नहीं पहनते हैं.
कार्यक्रमों में भी कहते हैं नंगे पांव
दरअसल पूर्व विधायक ने संकल्प लिया है कि जब तक कोरोना वायरस देश से खत्म नहीं हो जाएगा वे चप्पल-जूते नहीं पहनेंगे. उन्होंने मार्च महीने से ही चप्पल-जूते त्याग दिए हैं और नंगे पांव रहते हैं. यहां तक की कई कार्यक्रमों में भी उन्हें नंगे पांव ही देखा जाता है.
6 महीने से जारी है संकल्प
पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के इस अनोखे संकल्प की चारों तरफ चर्चा है. लोगों ने बताया कि इस दौरान जवाहर प्रसाद के पैर में कांटे चुभे, पत्थर से ठेस भी लगी, लेकिन उनका संकल्प पिछले 6 महीने से जारी है. जेठ की दुपहरी मे भी वे नंगे पांव ही घूमते रहे.
बिहार में कोरोना के मामले
जवाहर प्रसाद ने बताया कि चाहे कितना भी समय लगे, कड़ी धूप हो या हो ठंड जब तक देश से कोरोना वायरस दूर नहीं होगा वे नंगे पांव ही रहेंगे. बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस अपनी जड़े जमा चुका है. बिहार में अब तक कोरोना के 1 लाख 35 हजार 013 मरीज मिल चुके हैं.