रोहतास: केन्द्र में मंत्री बनने के बाद बिहार आए जदयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. शनिवार को केन्द्रीय मंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर रोहतास पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- बोले RCP- सभी धार्मिक स्थलों को विकसित करने पर होगा तेजी से काम
कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले डेढ़ सालों से वे कहीं बाहर नहीं निकल सके थे. अब केन्द्र में मंत्री भी बन गए हैं, इसलिए लोगों के बीच जाकर उनका आभार प्रकट कर रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना काल खत्म होने के बाद हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कराया जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती उसके बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से होती है. लिहाजा वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का हौसला तो ऐसे भी बुलंद रहता है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का मसौढ़ी में हुआ भव्य स्वागत, बोले- कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के बारे में तारीफों के पुल बांधते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने सेवा भाव से लगातार बिहार की जनता की सेवा करते आ रहे हैं. बता दें कि आरसीपी सिंह के स्वागत में पूर्व विधायक ललन पासवान, वशिष्ठ सिंह, डॉ. अशोक कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.