रोहतास: बीजेपी ने काराकाट विधानसभा में वर्चुअल बिहार जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने संबोधित किया. इसके माध्यम से विधानसभा के लगभग हजारों कार्यकर्ता जुम ऐप और सोशल मीडिया साइट के माध्यम से शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने किया. उपस्थित बीजेपी नेताओं ने जनसंवाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कई ऐतिहासिक फैसले
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बार पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. जिसमें धारा 370, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे फैसले लिए गए. पीएम मोदी ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है. विरोधी देश आज भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत नहीं कर सकता है. अगर कोई करता भी है तो भारत उसे मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार खड़ा है.
मोदी सरकार को सभी की चिंता
नित्यानंद राय ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन छेड़ोगे तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए चिंता की है. चाहे वो अमीर हो या गरीब हो. जन-धन खाता योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ग्रामोदय से भारत उदय, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे योजनाओं से लाभ पहुंचाने का काम किया है.
भारत का चौतरफा विकास
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने का काम करेगा. वहीं राजेश्वर राज ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में भारत का चौतरफा विकास हो रहा है. भाजपा की सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया है. काराकाट सहित पूरे बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बननी तय है. आज देश पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. वहीं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन धनंजय सिंह ने किया.