रोहतास: जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जिले में अलग-अलग हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.
बाइक सवार युवक की मौत
जिले में अलग-अलग हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पहली घटना सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनसोई मोड़ के समीप घटी, जहां अनियंत्रित वाहन ने 22 वर्षीय बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूर्यपुरा थाना के नोनहर निवासी राकेश कुमार पटेल अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर विक्रमगंज अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान धनसोई मोड़ के समीप सड़क हादसा हो गया.
साइकिल सवार युवक की मौत
वहीं दूसरी घटना कछुआ थाना क्षेत्र के कंचन टोला गांव के समीप घटी, जहां अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. इस घटना में भी साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक बिहटा से वापस अपने गांव गुजरो साइकिल से लौट रहा था. वहीं इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.