रोहतास: प्रदेश में कई दिनों से नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिले में हड़ताल कर रहे दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त शिक्षक का कहना है कि बिना किसी सूचना के ही बर्खास्त कर दिया गया. कोई नोटिस भी नहीं भेजा गया है.
सासाराम के चांद माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार पांडेय भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तरफ से हड़ताल का समर्थन कर रहे थे. सरोज कुमार पांडेय ने कहा कि संविधान का गलत इस्तेमाल हो रहा है. बिना कोई नोटिस दिए बर्खास्त कैसे कर दिया गया ? बर्खास्तगी को लेकर आगे की कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.
ये भी पढ़ें: सुपौल: हड़ताली शिक्षकों का धरना प्रदर्शन, कहा- 'सरकार की किसी भी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं हम'
17 फरवरी से कर रहे हड़ताल
बता दें कि राज्य के नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 25 फरवरी से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े करीब 40 हजार शिक्षक भी हड़ताल पर है. ये समान काम समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.