रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र (Coaches Police Station) में दो शराब तस्कर (Two Liquor Smugglers Died In Rohtas) धर्मावती नदी में कूद गए. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही एंबुलेंस को उन्होंने पुलिस की गाड़ी समझ लिया और पुलिस से बचने के लिए दोनों नदी में कूद गए. इसके बाद पानी में डूबने से एक की वहीं मौत हो गई. जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में पुलिस पर शराब माफियाओं का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल
पुलिस की गाड़ी समझ नदी में कूदे शराब तस्कर : बताया जाता है कि बिहार के रोहतास जिले में बुधवार सुबह दो शराब तस्करों ने एंबुलेंस का सायरन सुनकर समझा कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, इसलिए उन्होंने धर्मावती नदी में छलांग लगा दी. दोनों की डूबने से मौत हो गई. एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने वाराणसी के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
मौके पर शराब देखकर चौंक गए लोगः घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोचस पुलिस ने घटनास्थल से बोरी में बंद शराब को बरामद कर लिया है और मृतक के बाइक को भी बरामद किया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
''उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से आए दोनों तस्कर सासाराम-चौसा मार्ग पर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. जब वे महंत भगीरथ गांव पहुंचे तो पीछे से एक एंबुलेंस आ रही थी. बाइकर्स ने सोचा कि पुलिस वैन आ रही है और उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी. एंबुलेंस बहुत तेज गति से चल रही थी और सायरन बज रहा था, वे घबरा गए और पुल पर पहुंचने के बाद धर्मावती नदी में कूद गए." - पुलिस अधिकारी, कोचस थाना
एंबुलेंस का सायरन सुन घबराए शराब तस्कर : इस बीच, बाइक सवारों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया और इलाज के लिए वाराणसी के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा चोट के कारण उसने भी दम तोड़ दिया. मरने से पहले पीड़ित ने खुलासा किया कि वे शराब की बोतलें ले जा रहे थे और सायरन सुनकर घबरा गए और सोचा कि पुलिस का वाहन आ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कोहरे के कारण उन्हें यह पता नहीं चल सका कि पीछे से आ रहा वाहन एंबुलेंस है या पुलिस वैन