ETV Bharat / state

Sasaram News: गुप्ताधाम पहाड़ी के रास्ते में मिला दो कांवड़ियों का शव, सेल्फी लेने के दौरान हादसे की आशंका - सासाराम में दो कांवड़िया का शव मिला

रोहतास जिले में कैमूर पहाड़ी के चपनी कुंड में गेरुआ रंग के कपड़े पहने दो युवकों के शव बरामद किए गया है. घने जंगल के अंदर झरने में बड़े-बड़े पत्थरों की ओट में शव फंसा था. आशंका जताई जा रही है कि सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से यह घटना घटी होगी. पढ़ें, पूरी खबर.

गुप्ताधाम पहाड़ी
गुप्ताधाम पहाड़ी
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 9:52 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में कैमूर पहाड़ी के चपनी कुंड में गेरुआ रंग के कपड़े पहने दो युवकों के शव बरामद किए गया है. घने जंगल के अंदर झरने में बड़े-बड़े पत्थरों की ओट में शव फंसा था. आशंका जताई जा रही है कि सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से यह घटना घटी होगी. दोनों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस शव की पहचान कराने के प्रयास में लगी है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: बर्थडे पार्टी के बहाने घर से बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या, हिरासत में तीन दोस्त

कैसे हुई मौतः बताया जाता है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुप्ता धाम दर्शन के लिए जाते हैं. इसी दौरान दोनों युवक कुंड में डूब गए होंगे. ऐसी चर्चा है कि एक युवक कुंड के ऊपर जाकर झरना के पास सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान जब वह गिरने लगा तो दूसरा युवक भी उसे बचाने की कोशिश करने लगा. चर्चा है कि इसी दौरान दोनों युवक कुंड के गहरे पानी में गिर गए. दोनों की मौत हो गई.

शव की शिनाख्त का प्रयास: स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को कुंड से निकाला. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान कराने की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आसपास के थानों में शव मिलने की सूचना और फोटो सर्कुलेट कर दिया है. मीसिंग रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है.

क्यों प्रसिद्ध है गुप्ता धाम ः यह एक प्राकृतिक गुफा है जो कैमूर पहाड़ी की एक घाटी में स्थित है. शिवलिंग रूपी चूने के निक्षेप से बनी छोटी चट्टान को गुप्तेश्वर महादेव कहा जाता है. यहां शिवरात्रि और बसंत पंचमी के अवसरों पर मेला लगता है, जिसमें भारी भीड़ जुटती है. इसके अलावा सावन और नये साल के मौके पर भी भाड़ी भीड़ उमड़ती है.

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में कैमूर पहाड़ी के चपनी कुंड में गेरुआ रंग के कपड़े पहने दो युवकों के शव बरामद किए गया है. घने जंगल के अंदर झरने में बड़े-बड़े पत्थरों की ओट में शव फंसा था. आशंका जताई जा रही है कि सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से यह घटना घटी होगी. दोनों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस शव की पहचान कराने के प्रयास में लगी है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News: बर्थडे पार्टी के बहाने घर से बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या, हिरासत में तीन दोस्त

कैसे हुई मौतः बताया जाता है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुप्ता धाम दर्शन के लिए जाते हैं. इसी दौरान दोनों युवक कुंड में डूब गए होंगे. ऐसी चर्चा है कि एक युवक कुंड के ऊपर जाकर झरना के पास सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान जब वह गिरने लगा तो दूसरा युवक भी उसे बचाने की कोशिश करने लगा. चर्चा है कि इसी दौरान दोनों युवक कुंड के गहरे पानी में गिर गए. दोनों की मौत हो गई.

शव की शिनाख्त का प्रयास: स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को कुंड से निकाला. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान कराने की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आसपास के थानों में शव मिलने की सूचना और फोटो सर्कुलेट कर दिया है. मीसिंग रिपोर्ट से भी मिलान किया जा रहा है.

क्यों प्रसिद्ध है गुप्ता धाम ः यह एक प्राकृतिक गुफा है जो कैमूर पहाड़ी की एक घाटी में स्थित है. शिवलिंग रूपी चूने के निक्षेप से बनी छोटी चट्टान को गुप्तेश्वर महादेव कहा जाता है. यहां शिवरात्रि और बसंत पंचमी के अवसरों पर मेला लगता है, जिसमें भारी भीड़ जुटती है. इसके अलावा सावन और नये साल के मौके पर भी भाड़ी भीड़ उमड़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.