ETV Bharat / state

रोहतास : टायर की हवा निकालने से बिफरे ट्रक मालिक, चक्का जाम की दी चेतावनी

रोहतास जिले में ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चला रखा है. जगह-जगह पर चेकिंग कर भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा है. लेकिन इस बीच चेकिंग अभियान में पकड़े गए ट्रक के टायर से हवा भी निकाल दिया जा रहा है. जिसका आरोप जिला प्रशासन पर लगाया जा रहा है. जिसको लेकर ट्रक मालिकों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

Rohtas
Rohtas
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:39 PM IST

रोहतास: जिले में इन दिनों खासकर NH-2 नियमों को ताक पर रख ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों का धड़ल्ले से परिचालन जारी है. जिसके मध्य नजर शनिवार को ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने खासकर ट्रकों पर ओवरलोड बालू के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक ट्रकों को पकड़कर उसके टायर की हवा भी निकाल दी गई. साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला गया.

ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन से परेशान जिला प्रशासन
दरअसल ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के परिचालन से परेशान होकर सासाराम के नगर थाना के समीप जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभियान चला कर ट्रकों के टायर का हवा निकाल दी. वहीं, जब ट्रक ड्राइवर ट्रकों को ले जाने लगे तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जिससे ट्रक ड्राइवर गुस्से से आग बबूला हो गए. उनका कहना है कि प्रशासन तमाम तरहे के टैक्स भी ले रही है और फिर ट्रकों के टायर का हवा भी निकाल दे रही है. ये सरासर गलत है.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन वसूलता है भारी जुर्माना
इस दौरान गाजीपुर के एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि एक तो प्रशासन के लोग उनसे भारी जुर्माना वसूलते हैं. दूसरी ओर उनके ट्रक को नुकसान भी पहुंचाया जाता है. ट्रक के टायर की हवा निकाल दिए जाने से लोड ट्रक होने के कारण टायर खराब हो जाता है. साथ ही कई पार्ट्स भी टूट जाते हैं. जिससे लोगों को भारी नुकसान होता है.

खराब टायर को ऑटो में रखते लोग
खराब टायर को ऑटो में रखते लोग

प्रशासन की मनमानी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
आए दिन जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग परिवहन, खनन, वन और पुलिस अपने-अपने स्तर से अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों को पकड़ती है. लेकिन उसकी हवा निकाल दिए जाने से ट्रक मालिकों को काफी नुकसान हो जाता है. जिस कारण लोग आक्रोशित हैं. ट्रक ऑपरेटर संघ प्रशासन की इस मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं और चक्का जाम करने की चेतावनी भी दे डाली है.

रोहतास: जिले में इन दिनों खासकर NH-2 नियमों को ताक पर रख ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों का धड़ल्ले से परिचालन जारी है. जिसके मध्य नजर शनिवार को ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने खासकर ट्रकों पर ओवरलोड बालू के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक ट्रकों को पकड़कर उसके टायर की हवा भी निकाल दी गई. साथ ही भारी जुर्माना भी वसूला गया.

ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन से परेशान जिला प्रशासन
दरअसल ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के परिचालन से परेशान होकर सासाराम के नगर थाना के समीप जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अभियान चला कर ट्रकों के टायर का हवा निकाल दी. वहीं, जब ट्रक ड्राइवर ट्रकों को ले जाने लगे तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जिससे ट्रक ड्राइवर गुस्से से आग बबूला हो गए. उनका कहना है कि प्रशासन तमाम तरहे के टैक्स भी ले रही है और फिर ट्रकों के टायर का हवा भी निकाल दे रही है. ये सरासर गलत है.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन वसूलता है भारी जुर्माना
इस दौरान गाजीपुर के एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि एक तो प्रशासन के लोग उनसे भारी जुर्माना वसूलते हैं. दूसरी ओर उनके ट्रक को नुकसान भी पहुंचाया जाता है. ट्रक के टायर की हवा निकाल दिए जाने से लोड ट्रक होने के कारण टायर खराब हो जाता है. साथ ही कई पार्ट्स भी टूट जाते हैं. जिससे लोगों को भारी नुकसान होता है.

खराब टायर को ऑटो में रखते लोग
खराब टायर को ऑटो में रखते लोग

प्रशासन की मनमानी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
आए दिन जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग परिवहन, खनन, वन और पुलिस अपने-अपने स्तर से अभियान चलाकर ओवरलोड ट्रकों को पकड़ती है. लेकिन उसकी हवा निकाल दिए जाने से ट्रक मालिकों को काफी नुकसान हो जाता है. जिस कारण लोग आक्रोशित हैं. ट्रक ऑपरेटर संघ प्रशासन की इस मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं और चक्का जाम करने की चेतावनी भी दे डाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.