रोहतासः बिहार के रोहतास में ट्रक में आग लग (Truck caught fire in Rohtas) गई. इसके बाद ट्रक धूं धूंकर जलने लगा. आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना जिले के चेनारी इलाके के NH-2 पर की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रक में वेल्डिंक किया जा रहा था, इसी दौरान अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भयावह रूप ले ली कि ट्रक जलकर राख हो गया. इस घटना में वेल्डिंग कर रहा ट्रक मैकेनिक भी झुलस गया है.
यह भी पढ़ेंः Fire in Jamui: शॉर्ट सर्किट से कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, 15 लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख
वेल्डिंग करने के दौरान हादसाः मिली जानकारी के मुताबिक चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रक जल गया. बताया जाता है कि ट्रक में कुछ खराबी आ गई थी. मरम्मत कराने के लिए सड़क किनारे एक गैराज में एक मैकेनिक वेल्डिंग कर रहा था. उसी दौरान आग की चिंगारी फैल गई तथा देखते ही देखते पूरा ट्रक जल गया.
मैकेनिक भी झुलस गयाः ट्रक में वेल्डिंग कर रहा एक मैकेनिक भी आंशिक रूप से झुलस गया है. उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है. आग लगने के बाद आसपास के लोग भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, तब तक पूरा ट्रक जल चुका था. बताया जा रहा है कि ट्रक झारखंड का था और उत्तर प्रदेश से झारखंड की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रक में आंशिक रूप से कुछ खराबी आ गई, जिसकी वेल्डिंग करने के लिए ट्रक को रोका गया था.