रोहतास: बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के पैतृक गांव सूर्यपूरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने अरुण कुमार सिंह को श्रद्धांजिल दी.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
ये श्रद्धांजलि सभा मुख्य सचिव के चचेरे भाई अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई. इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
'गांव की मिट्टी से था लगाव'
इस मौके पर मौजूद जिला पार्षद संध्या देवी ने कहा कि वे बड़े ही कर्तव्यनिष्ठ और निष्ठावान व्यक्ति थे. हालांकि गांव में उनका कम आगमन हुआ है, लेकिन गांव की मिट्टी से उन्हें काफी लगाव था. वहीं, दावथ के जिला पार्षद रिंकी देवी ने कहा कि उन्होंने गांव के लिए कई योजनाएं दी है. इससे गांव का विकास हुआ है.
2 मिनट का रखा मौन
बता दें कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई थी. वहीं, उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों ने उन्हें याद करते हुए पहले 2 मिनट का मौन रखा. उसके बाद पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सचिव के चचेरे भाई अरविंद कुमार सिंह, जिला पार्षद संध्या देवी, दावथ जिला पार्षद रिंकी देवी, मुकेश चौधरी, विकास पटेल, विशाल कुमार, विकास कुमार, नरेंद्र चौधरी और धन्नजय चौधरी सहित कई मौजूद थे.