रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल में काफी अर्से बाद आखिरकार ट्रॉमा सेंटर को चालू कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन चंद महीने पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था.
सासाराम में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के मकसद से सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर को चालू कर दिया गया है. गौरतलब है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रामा सेंटर का उद्घाटन चंद महीने पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट से किया था.
उद्घाटन के कई महीने बाद किसी तकनीकी कारण की वजह से ट्रामा सेंटर को चालू नहीं किया जा सका था. लेकिन लेकिन अब ट्रॉमा सेंटर को आम मरीजों के लिए खोल दिया गया है. जाहिर है ट्रामा सेंटर के खोलने से यहां आने वाले मरीजों को बनारस से पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सारी मशीनें अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. अस्पताल प्रशासन के द्वारा ट्रॉमा सेंटर में वेंटीलेटर से लेकर आईसीयू तक बनाए गए हैं. वही इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी.
मरीजों का बेहतर इलाज
सिविल सर्जन बताया कि ट्रामा सेंटर के अंदर वेंटिलेटर की भी सुविधाएं प्रदान की गई है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों का यहां बेहतर इलाज किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर नहीं होने के कारण कई मरीजों को बनारस रेफर किया जाता था. लेकिन ट्रामा सेंटर बन जाने के कारण अब मरीजों को बनारस और पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगीय यहीं पर सभी तरह के इलाज किए जाएंगे.'- डॉ. सुधीर कुमार, सिविल सर्जन
मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ
बहरहाल सासाराम के सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनने से यहां मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. सदर अस्पताल में वैसे मरीज ही पहुंचते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती है. लेकिन ट्रॉमा सेंटर के बन जाने के कारण इन मरीजों को सीधे इसका लाभ मिलेगा.