रोहतास: गया-दीनदयाल रेलखंड के सासाराम स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. जिसके बाद यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. ऐसा ही हादसा कुछ दिनों पहले भी हुआ था. जिसमें मालगाड़ी के दो डब्बे डिरेल हो गए थे. जिस जगह यह हादसा हुआ था, फिर वहीं यह हादसा हुआ है.
गौरतलब है कि सासाराम रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास मालगाड़ी गया की तरफ रवाना हो रही थी. तभी मालगाड़ी के दो डिब्बे डिरेल हो गए. इसके बाद से रेलखंड पर पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया. वहां लगे बिजली के खंभे भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
रेल प्रशासन की लापरवाही
जाहिर है बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है. यह घटना सोमवार की शाम को घटी. बता दें कि मालगाड़ी सासाराम रेक पॉइंट से माल खाली करके गया की तरफ रवाना हो रही थी. तभी पूर्वी गुमटी धनपुरवा के पास हादसा हुआ. इस मामले पर फिलहाल रेल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.