रोहतास (नोखा): तेज गति से नहर पर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गई. घटना जिले के नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव की है. शव को पुलिस ने जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर ट्रैक्टर के नीचे से निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया.
यह भी पढ़ें- नालंदा: सड़क हादसे में भतीजी की मौत, चाचा का चल रहा इलाज
मृतक नन्हक कुमार बहोरनपुर कोचस का बताया जा रहा है. वह नहर के पास से मिट्टी की कटाई कर नोखा में गिरा रहा था. वह तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ड्राइव कर रहा था. इसी दौरान उसका नियंत्रण खो गया और ट्रैक्टर नहर में जा गिरा.
जेसीबी की मदद से शव निकाला
ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर पहले ट्रैक्टर से नीचे गिरा. इसके बाद उसपर ट्रैक्टर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर दारोगा केएन यादव पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से शव को निकलवाया.
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है."- कृपाल, नोखा थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें- भागलपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बस की टक्कर में 1 की मौत, कई यात्री घायल