ETV Bharat / state

बिहार : पुलवामा हमले के बाद कोई नहीं खरीद रहा किसानों का टमाटर, खेत में सड़ रही फसल - किसान

किसान ने बताया कि टमाटर पक कर तैयार हैं, लेकिन व्यापारी खरीदने को तैयार नहीं है. खेतों में ही सड़ रहे टमाटर को जानवर खा रहे हैं.

किसान
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 6:18 PM IST

रोहतास: पुलवामा आतंकी हमले के बादभारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. हमले के बाद पाकिस्तान भेजीजाने वाली खाद्य सामग्री पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. इसके बाद से आयात निर्यात पर भी फर्क पड़ा है. इसका खामियाजा देश के किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है.

tomato field
खेतों में सड़ रहे टमाटर

पाकिस्तान में खाद्य पदार्थ समेत कई चीजें महंगी हो गई हैं,लेकिन इन सब के बावजूद देश में उपज होने वाली चीजों की भी डिमांड कम हो गई.लिहाजा रोहतास जिलेकेकिसान टमाटर की खेती करते हैं. उनपर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है.निर्यात न होने के कारण टमाटर के डिमांड खत्म हो गई हैं.एक किसान के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में टमाटर का भाव औंधे मुंह गिर गए हैं.अब टमाटर को कोई पूछ नहीं रहा है.

किसान

किसानों के टमाटर खेतों में ही सड़ रहे हैं.एक किसान ने बताया कि6 बीघा में टमाटर की खेती की थी, लेकिन अब टमाटर पक गए हैं और खेत में ही सड़ रहे हैं.वहीं, एक औरकिसान ने बताया कि टमाटर पक कर तैयार हैं, लेकिन व्यापारी खरीदने को तैयार नहीं है.खेतों में ही सड़ रहे टमाटर कोजानवर खा रहे हैं.

रोहतास: पुलवामा आतंकी हमले के बादभारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. हमले के बाद पाकिस्तान भेजीजाने वाली खाद्य सामग्री पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है. इसके बाद से आयात निर्यात पर भी फर्क पड़ा है. इसका खामियाजा देश के किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है.

tomato field
खेतों में सड़ रहे टमाटर

पाकिस्तान में खाद्य पदार्थ समेत कई चीजें महंगी हो गई हैं,लेकिन इन सब के बावजूद देश में उपज होने वाली चीजों की भी डिमांड कम हो गई.लिहाजा रोहतास जिलेकेकिसान टमाटर की खेती करते हैं. उनपर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है.निर्यात न होने के कारण टमाटर के डिमांड खत्म हो गई हैं.एक किसान के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में टमाटर का भाव औंधे मुंह गिर गए हैं.अब टमाटर को कोई पूछ नहीं रहा है.

किसान

किसानों के टमाटर खेतों में ही सड़ रहे हैं.एक किसान ने बताया कि6 बीघा में टमाटर की खेती की थी, लेकिन अब टमाटर पक गए हैं और खेत में ही सड़ रहे हैं.वहीं, एक औरकिसान ने बताया कि टमाटर पक कर तैयार हैं, लेकिन व्यापारी खरीदने को तैयार नहीं है.खेतों में ही सड़ रहे टमाटर कोजानवर खा रहे हैं.

Intro:रोहतास। देश में हुए पिछले दिनों आतंकवादी हमले के बाद जिस भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए हैं लेकिन इस फैसले के बाद देश के किसान भी मजबूर और परेशान हैं।


Body:गौरतलब है कि हमले के बाद पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 जवानों ने अपनी शहादत दे दी थी। उसके बाद से पाकिस्तान के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन और जंग की बात कही जा रही है। वही इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को भेजे जाने वाली खाद्य सामग्री पर कस्टम ड्यूटी अधिक कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान में खाद्य पदार्थ समेत कई चीजें महंगी हो गई। लेकिन इन सब के बावजूद देश में उपज होने वाली चीजों की भी डिमांड कम हो गई। लिहाजा रोहतास जिला के कई किसान टमाटर की खेती करते थे उन पर भी हमले का बड़ा प्रभाव पड़ा है। एक किसान के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में टमाटर का भाव औंधे मुंह गिर गया है। क्योंकि हमले के बाद से यहां से जाने वाला टमाटर को कोई पूछ नहीं रहा है। किसानों के टमाटर खेतों में ही सड़ रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि टमाटर खरीदने वाला कोई नहीं है। लिहाजा किसानों को एक बड़ा नुकसान साबित हो रहा है। वह किसान ने बताया कि उन्होंने 6 बीघा में टमाटर की खेती की थी। जिसकी लागत तकरीबन 6 से 7 हज़ार के बीच आई थी। लेकिन टमाटर की डिमांड कम होने की वजह से उन्हें अब ₹1 भी फायदा होने वाला नहीं है। क्योंकि यहां के टमाटर देश और विदेश में जाया करते थे। जहीर है किसानों के लिए यह एक परेशान करने वाला वक्त है।


Conclusion:वहीं किसान ने बताया कि टमाटर पक कर तैयार है लेकिन उसको बेचा नहीं जा रहा है। क्योंकि व्यापारी कोई टमाटर खरीदने को तैयार नहीं है। टमाटर खेतों में ही सड़ रहे हैं और जानवर उसे खा रहे हैं। इन सब के बावजूद किसान ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से अब तक उन्हें कोई अनुदान भी नहीं दिया गया ताकि उनके द्वारा लगाए गए पूंजी को वापस किया जा सके।

बाइट। किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.