रोहतास: बिहार के रोहतास में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही आलम यह है कि बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के करगहर इलाके का है. यहां एक टायर दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि करगहर बाजार में मो. कुदुस की टायर बेचने व पंचर बनाने की दुकान है. वहीं वह भाड़े पर गाड़ी भी चलाता था उसी भाड़े के गाड़ी के ड्राइवर मो. अफजल ने आज देर शाम मो. कुदुस को चाकू से गोद दिया.
ये भी पढ़ें: murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
मृतक के उसके दुकान पर चाकू से गोदा: स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना तब हुई जब वह अपने दुकान पर लेटा हुआ था. तभी वारदात को अंजाम दिया गया. आनन-फानन में पहले तो घायल मो. कुदुस को सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी मो. अफजल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी शिवपुर गांव का निवासी है. उसके पास से पुलिस ने हमला करने वाला धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.
चालक ने ही दिया घटना को अंजाम: बताया जाता है कि मृतक मो. कुदुस के पास भाड़े की कई गाड़ियां हैं. आज उसके पास भाड़े से प्राप्त मोटी रकम उसके पॉकेट में थी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि पैसे के लालच में यह हत्या हुई है. फिलहाल करगहर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक मो. कुदुस आलम रूपैठा गांव का निवासी था हत्या का आरोप उसके ड्राइवर पर ही लगा है. मृतक मो. कुदुस आलम के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.