रोहतास: जिले के डेहरी स्थित सोन नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजन सदमे में है. वहीं प्रशासन ने शव को ढूंढने के लिए गोताखरों की टीम लगाई है.
बताया जा रहा है कि टाल बांस स्थित सोन नदी में नहाने गए महादलित परिवार के तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. हालांकि गोताखोरों के प्रयास से डूबे तीनों बच्चों के शव को निकाल लिया गया है.
अंचल अधिकारी ने दिया मुआवजे का आश्वासन
वहीं अंचल अधिकारी शिव गुलाम शाहिद ने मामले को संज्ञान में लिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से चार -चार लाख मुआवजे देने का आश्वासन दिया है.
इस कारण बना रहता है खतरा
बता दें कि सोन नदी में अवैध तरीके से बालू खनन के कारण काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिस कारण 10 से 15 फीट तक गहरा गड्ढा हो जाने के कारण हमेशा खतरा बना रहता है.