ETV Bharat / state

रोहतास में कोरोना से तीसरी मौत, सूरत से लौटे 40 वर्षीय शख्स का PMCH में चल रहा था इलाज - पचपोखरी

रोहतास में आए दिन कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने जिले में कोरोना से तीसरी मौत की पुष्टि की.

कोरोना वायरस  का कहर जारी
कोरोना वायरस का कहर जारी
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 5:21 PM IST

रोहतास (सासाराम): देशभर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, रोहतास में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने रोहतास में कोरोना से तीसरी मौत की पुष्टि की है. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों के मौत की संख्या तीन पहुंच गई.

कोरोना से हुई तीसरी मौत
रोहतास में कोरोना वायरस की वजह से नोखा के पचपोखरी के रहने वाले 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. मृतक मधुमेह सहित मल्टीपल डिजीज से ग्रसित थे. बताया जा रहा है वह सूरत से पिछले 22 तारीख को लौटकर अपने गांव आए थे. जहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद जमुहार के एनएमसीएच में एडमिट कराया गया था. जहां ज्यादा तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.

मल्टीपल डिजीज से ग्रसित था मृतक
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि पीएमसीएच के अधीक्षक ने उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी. अधीक्षक ने बताया कि नोखा के पचपोखरी के रहने वाले 40 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है. बता दें कि रोहतास में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत की यह तीसरी घटना है. तीनों मृतक मल्टीपल डिजीज से ग्रसित थे. सीएस ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पॉजिटिव मरीज का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

रोहतास (सासाराम): देशभर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, रोहतास में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने रोहतास में कोरोना से तीसरी मौत की पुष्टि की है. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों के मौत की संख्या तीन पहुंच गई.

कोरोना से हुई तीसरी मौत
रोहतास में कोरोना वायरस की वजह से नोखा के पचपोखरी के रहने वाले 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है. मृतक मधुमेह सहित मल्टीपल डिजीज से ग्रसित थे. बताया जा रहा है वह सूरत से पिछले 22 तारीख को लौटकर अपने गांव आए थे. जहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद जमुहार के एनएमसीएच में एडमिट कराया गया था. जहां ज्यादा तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.

मल्टीपल डिजीज से ग्रसित था मृतक
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि पीएमसीएच के अधीक्षक ने उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी. अधीक्षक ने बताया कि नोखा के पचपोखरी के रहने वाले 40 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है. बता दें कि रोहतास में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत की यह तीसरी घटना है. तीनों मृतक मल्टीपल डिजीज से ग्रसित थे. सीएस ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पॉजिटिव मरीज का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.