रोहतास: बिहार के रोहतास में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आम लोग परेशान (Theft in Rohtas) हैं. शातिर चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. डेहरी इलाके में तीन दिनों बाद प्राचीन धूप घड़ी के मेटल ब्लेड को बरामद कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि फिर एक बार ज्वेलरी शॉप से आठ लाख की बड़ी चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- रोहतास: पुलिस वाहन से दो शराब तस्कर कैदी फरार, अधिकारियों में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार, विक्रमगंज अनुमंडल के राजपुर थाना क्षेत्र में राजपुर बाजार में एक आभूषण दुकान में बेखौफ चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. रायपुर बाजार में स्थित श्रीराम ज्वेलर्स में चोरों ने 8 लाख से अधिक के आभूषण चुरा लिए. ज्वेलरी शॉप के शटर को तोड़कर चोर अंदर घुसे तथा तिजोरी को काटकर उसमें रखे तमाम आभूषण लेकर चंपत हो गए. चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने राजपुर बाजार में विरोध प्रदर्शन किया.
इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक लोग उपस्थित होकर किसी तरह नाराज कारोबारियों को समझाया. लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की वारदात होती है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है. चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. रात में कई घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए अधिकारियों से बातचीत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- गायघाट शेल्टर होम में रोहतास की बेटी ने भी तोड़ा था दम, परिवार वालों को न्याय की जगी आस
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP