ETV Bharat / state

Rohtas News: जिस बेटे का परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार, वह हरियाणा में इश्क लड़ा रहा था - Bihar News

बिहार के रोहतास में अंतिम संस्कार के बाद युवक जिंदा लौट आया. हरियाणा में अपनी प्रेमिका के साथ मजे में था और इधर परिजन बेटे की मौत का मातम मना रहे थे. पुलिस को जब जानकारी मिली तो हैरान रह गई. इसके बाद युवक को प्रेमिका के साथ गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:40 PM IST

संतोष कुमार राय, एसडीपीओ, सासाराम

रोहतासः बिहार के रोहतास में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिस युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन वह 13 दिनों के बाद हरियाणा में अपनी प्रेमिका के साथ मिला. अब पुलिस हैरान है कि जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया, वह कौन था. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दरअसल मामला शिवसागर इलाके के नौडीहा गांव का है.

यह भी पढ़ेंः Bagaha News: जिंदा होने का सबूत लेकर दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं बुजुर्ग, सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित

11 अप्रैल को मिला था शवः पुलिस की माने तो विगत 11 अप्रैल को कैमूर के सोनहन इलाके से एक युवक का शव बरामद हुआ था. परिजनों ने 13 अप्रैल को शव की पहचान अपने मृतक बेटे के रूप में की. परिजनों ने अपने पुत्र की हत्या की प्राथमिकी शिव सागर थाने में दर्ज भी कराई थी. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक हरियाणा के पानीपत में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर रोहतास लाया गया. युवक के जिंदा होने से एक ओर परिजनों खुशी है तो दूसरी ओर हैरानी भी है.

जांच के दौरान चला पताः नौडीहा गांव उमेश तिवारी के बेटे मुकेश तिवारी 2 अप्रैल को घर से रायपुर बाजार के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी अपने स्तर से खोजबीन की जिसके बाद भी युवक का पता नहीं चला. युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए शिव सागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 13 अप्रैल को सोहन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की. उसी रात शव को नौडीहा लाया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया.


6 लोगों पर हत्या का केस दर्ज थाः सासाराम के एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी, इसी दौरान युवक के हरियाणा में जिंदा होने की सूचना मिली. इसी सूचना पर पुलिस टीम को वहां जब भेजा गया तो अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि विनोद मनकी, रितेश पासवान, कन्हैया पासवान, राजेश पासवान, पप्पू मनकी, सुधीर पासवान इन छः पर मृतक के पिता ने हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बहरहाल पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

"युवक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद शव भी बरामद हुआ था, जिसका परिजनों ने पहचान कर अंतिम संस्कार कर दिया था. युवक की हत्या की जांच के क्रम में पता चला कि युवक हरियाणा में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा है, जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है." -संतोष कुमार राय, एसडीपीओ, सासाराम

संतोष कुमार राय, एसडीपीओ, सासाराम

रोहतासः बिहार के रोहतास में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिस युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन वह 13 दिनों के बाद हरियाणा में अपनी प्रेमिका के साथ मिला. अब पुलिस हैरान है कि जिस शव का अंतिम संस्कार किया गया, वह कौन था. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दरअसल मामला शिवसागर इलाके के नौडीहा गांव का है.

यह भी पढ़ेंः Bagaha News: जिंदा होने का सबूत लेकर दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं बुजुर्ग, सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित

11 अप्रैल को मिला था शवः पुलिस की माने तो विगत 11 अप्रैल को कैमूर के सोनहन इलाके से एक युवक का शव बरामद हुआ था. परिजनों ने 13 अप्रैल को शव की पहचान अपने मृतक बेटे के रूप में की. परिजनों ने अपने पुत्र की हत्या की प्राथमिकी शिव सागर थाने में दर्ज भी कराई थी. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक हरियाणा के पानीपत में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर रोहतास लाया गया. युवक के जिंदा होने से एक ओर परिजनों खुशी है तो दूसरी ओर हैरानी भी है.

जांच के दौरान चला पताः नौडीहा गांव उमेश तिवारी के बेटे मुकेश तिवारी 2 अप्रैल को घर से रायपुर बाजार के लिए निकला, लेकिन वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी अपने स्तर से खोजबीन की जिसके बाद भी युवक का पता नहीं चला. युवक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए शिव सागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 13 अप्रैल को सोहन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की. उसी रात शव को नौडीहा लाया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया.


6 लोगों पर हत्या का केस दर्ज थाः सासाराम के एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी, इसी दौरान युवक के हरियाणा में जिंदा होने की सूचना मिली. इसी सूचना पर पुलिस टीम को वहां जब भेजा गया तो अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि विनोद मनकी, रितेश पासवान, कन्हैया पासवान, राजेश पासवान, पप्पू मनकी, सुधीर पासवान इन छः पर मृतक के पिता ने हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बहरहाल पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

"युवक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके बाद शव भी बरामद हुआ था, जिसका परिजनों ने पहचान कर अंतिम संस्कार कर दिया था. युवक की हत्या की जांच के क्रम में पता चला कि युवक हरियाणा में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा है, जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है." -संतोष कुमार राय, एसडीपीओ, सासाराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.