ETV Bharat / state

अद्भुत है कैमूर पहाड़ी की गुफा में स्थित हजारों वर्ष पुराना मंदिर, पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं - पर्यटन

रोहतास के शिवपुर सिकरिया गांव के पास कैमूर पहाड़ी के गुफा में हजारों वर्ष पुराना मंडुवना देवी का यह ऐतिहासिक मंदिर स्थित है. लेकिन, मां के दरबार तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तक नहीं है, और न ही यहां पीने का पानी है.

कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित हजारों वर्ष पुराना मंडुवना देवी का मंदिर
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 3:15 AM IST

कैमूर: कहा जाता है कि जितने प्राचीन धार्मिक स्थल भारत में हैं, उतने दुनिया के किसी भी देश में नहीं है. यहां हिंदू धर्म से जुड़े प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों की एक लंबी फेहरिस्त है. इनमें से कई ऐसे है जो देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. तो आज ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताते हैं जो कैमूर पहाड़ के गुफा में स्थित है.

रोहतास के शिवपुर सिकरिया गांव के पास कैमूर पहाड़ी के गुफा में हजारों वर्ष पुराना मंडुवना देवी का यह ऐतिहासिक मंदिर है. इसकी खास बात यह है कि यहां एक फीट से भी पतले रास्ते से होकर लोग मंदिर तक पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि देवी मां गुफा में बसने के बाद स्थानीय लोगों को सपने में आकर पूजा करने का आदेश दी थीं.

देवी ने सपने में दर्शन दिया
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने देवी की महिमा अपने पूर्वजों से सुनी है. जब उनके पूर्वज खेत में काम कर रहे थे तो अचानक उन्हें एक देवी गुफा में जाती हुई नजर आई, लेकिन जब लोगों ने गुफा में जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था. उसी रात गांव के कुछ लोगों को देवी ने सपने में दर्शन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने यहां देवी की पूजा अर्चना शुरू कर दी.

undefined

लक्ष्मी की स्वरूप हैं देवी मंडुवना
गुफा में बसी मंडुवनी देवी की पूजा अर्चना करने लोग दूर-दूर से आते हैं. भक्तों का मानना है कि मां उनकी मनोकामना पूरी करती है. देवी को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. उनकी सवारी उल्लू का भी गुफा में वर्णन किया गया है.

पीने का पानी तक नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि मां के दरबार तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तक नहीं है, और न ही यहां पीने का पानी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एमएलसी से लेकर विधायक तक कई दफा गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने मां के धाम पर एक चापाकल भी नहीं लगवाया.

कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित हजारों वर्ष पुराना मंडुवना देवी का मंदिर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीद
गौरतलब है कि सरकार सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पर्यटन को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्हीं के निर्देश पर बुद्ध सर्किट और रामायण सर्किट जैसे योजनाओं पर काम हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि पर्यटन को लेकर गंभीर नीतीश सरकार के अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों का ध्यान मां के इस पवित्र धाम की ओर कब जाता है?

कैमूर: कहा जाता है कि जितने प्राचीन धार्मिक स्थल भारत में हैं, उतने दुनिया के किसी भी देश में नहीं है. यहां हिंदू धर्म से जुड़े प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों की एक लंबी फेहरिस्त है. इनमें से कई ऐसे है जो देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. तो आज ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताते हैं जो कैमूर पहाड़ के गुफा में स्थित है.

रोहतास के शिवपुर सिकरिया गांव के पास कैमूर पहाड़ी के गुफा में हजारों वर्ष पुराना मंडुवना देवी का यह ऐतिहासिक मंदिर है. इसकी खास बात यह है कि यहां एक फीट से भी पतले रास्ते से होकर लोग मंदिर तक पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि देवी मां गुफा में बसने के बाद स्थानीय लोगों को सपने में आकर पूजा करने का आदेश दी थीं.

देवी ने सपने में दर्शन दिया
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने देवी की महिमा अपने पूर्वजों से सुनी है. जब उनके पूर्वज खेत में काम कर रहे थे तो अचानक उन्हें एक देवी गुफा में जाती हुई नजर आई, लेकिन जब लोगों ने गुफा में जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था. उसी रात गांव के कुछ लोगों को देवी ने सपने में दर्शन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने यहां देवी की पूजा अर्चना शुरू कर दी.

undefined

लक्ष्मी की स्वरूप हैं देवी मंडुवना
गुफा में बसी मंडुवनी देवी की पूजा अर्चना करने लोग दूर-दूर से आते हैं. भक्तों का मानना है कि मां उनकी मनोकामना पूरी करती है. देवी को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. उनकी सवारी उल्लू का भी गुफा में वर्णन किया गया है.

पीने का पानी तक नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि मां के दरबार तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तक नहीं है, और न ही यहां पीने का पानी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एमएलसी से लेकर विधायक तक कई दफा गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने मां के धाम पर एक चापाकल भी नहीं लगवाया.

कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित हजारों वर्ष पुराना मंडुवना देवी का मंदिर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीद
गौरतलब है कि सरकार सूबे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पर्यटन को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्हीं के निर्देश पर बुद्ध सर्किट और रामायण सर्किट जैसे योजनाओं पर काम हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि पर्यटन को लेकर गंभीर नीतीश सरकार के अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों का ध्यान मां के इस पवित्र धाम की ओर कब जाता है?

Intro:कैमूर पहाड़ी श्रृंखला अंतर्गत गुफा में है हजारों वर्ष पुराना माँ गुफा में स्तिथ है मंडुवनआ देवी का ऐतिहासिक मंदिर। चलंत देवी के नाम से है प्रशिद्ध। गुफा में बसने के बाद स्थानिय लोगों को सपने में दिया था पूजा करने का आदेश।


Body:1 फ़ीट से भी पतले गुफा में बसी मां की पूजा अर्चना करने लोग दूर दूर से आते है। भक्तों का कहना है कि मां उनकी सब मनोकामना पूरी करती है। लक्ष्मी के स्वरूप में विराजमान है माँ उनकी सवारी उल्लू का भी गुफा में किया गया है वर्णन। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने मां की महिमा पूर्वजों से सुना है। जब उनके पूर्वज खेत मे काम कर रहे थे तो अचानक उन्हें एक देवी पहाड़ में गुफा में जाती हुई नजर आती है। जब लोगों से गुफा की तरफ रुख किया तो गुफा में कोई नजर नही आता है। उसी रात गांव वालों के सपनों में देवी आती है और बताती है कि उन्होंने अपना स्थान इसी गुफा में सुनिश्चित कर लिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने मां की पूजा अर्चना शुरू कर दी। भक्तों का कहना है कि जो कोई संकल्प लेकर मां उसकी हर मनोकामना पूरी करती है। माँ के दरबार मे भक्त दूर दूर से माथा टेकने आते है और मां सभी भक्तों की मुराद पूरी करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि मां के दरबार तक पहुँचने के लिए पक्की सड़क न है और सबसे जरूरी मां के दरबार मे आये हुए भक्तों को पानी नसीब नही होती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि एमएलसी से लेकर विधायक तक कई दफा गुहार लगाई लेकिन किसी ने मां के धाम पर एक चापाकल भी नही लगवाया।

आपको बतादें दे कि मां का दरबार रोहतास जिला के शिवपुर सिकरिया गांव। मां का दरबार कैमूर पहाड़ के गुफा में स्तिथ हैं।


Conclusion:देखना यह होगा की मां के इस पवित्र धाम को आखिरकार पानी कब नसीब होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.