ETV Bharat / state

Rohtas News: तालाब से किशोरी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - रोहतास में तालाब से शव बरामद

रोहतास के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव से पुलिस ने एक किशोरी के शव को तालाब से बरामद किया है. मृतका की पहचान सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव निवासी सोना प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रुप में हुई है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:17 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव में एक किशोरी का शव तालाब से बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतका की पहचान सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव निवासी सोना प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Banka Crime News: क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से मिला महिला का शव

किशोरी का शव बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति अपने घर से सोमवार की दोपहर खेत में जानवरों की चारा काटने गई थी उसके बाद घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पता चला कि एक तालाब में किशोरी का शव है. जिसकी सूचना पाते ही तालाब के पास किशोरी के परिजन पहुंचे. उसके बाद सोना प्रसाद के द्वारा सूर्यपुरा थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही थाने के एएसआई रामकेवल शर्मा और जेएसआई जय प्रकाश पांडे पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.

जाच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर सूर्यपुरा बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने पहुंचकर परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ को मृतक के आश्रितों को देने की बात कही. एएसआई ने कहा कि इस हत्याकांड में जो दोषी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव में एक किशोरी का शव तालाब से बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतका की पहचान सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के खरोज गांव निवासी सोना प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Banka Crime News: क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से मिला महिला का शव

किशोरी का शव बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति अपने घर से सोमवार की दोपहर खेत में जानवरों की चारा काटने गई थी उसके बाद घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पता चला कि एक तालाब में किशोरी का शव है. जिसकी सूचना पाते ही तालाब के पास किशोरी के परिजन पहुंचे. उसके बाद सोना प्रसाद के द्वारा सूर्यपुरा थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही थाने के एएसआई रामकेवल शर्मा और जेएसआई जय प्रकाश पांडे पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.

जाच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर सूर्यपुरा बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने पहुंचकर परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ को मृतक के आश्रितों को देने की बात कही. एएसआई ने कहा कि इस हत्याकांड में जो दोषी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.