ETV Bharat / state

रोहतास: इस स्कूल में निकल रहें हैं कोबरा, दहशत में हैं छात्र और शिक्षक - Snakes coming out of Rohtas school

स्कूल के प्रधानाध्यापिका मानती कुमारी ने बताया कि सांपों के निकलने से बच्चों का स्कूल आना कम हो गया है. साथ ही स्कूल के कर्मियों को भी अब डर लग रहा है.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:34 PM IST

रोहतास: जिले का एक स्कूल सुर्खियों में बना हुआ है. इस स्कूल में एक सप्ताह में अब तक आधा दर्जन से अधिक विषैला कोबरा निकल चुका है. इससे यहां पढ़ने वाले छात्र और कर्मी सभी में दहशत है.

मामला जिले के दिनारा इलाका स्थित प्राथमिक विद्यालय गंगाढी का है. बताया जा रहा है कि ये स्कूल कई दशक पुराना है. इस स्कूल की दीवारें काफी जर्जर हो चुकी हैं. इन्हीं दीवारों से पिछले एक सप्ताह से अब तक आधा दर्जन से अधिक विषैले सांप निकल चुके हैं. स्कूल के शिक्षक अबतक यहां 5 सांपों को मार चुके हैं. इसके बाद भी दीवारों के अंदर कई सांप छुपे हुए हैं.

प्रधानाध्यापिका मानती कुमारी का बयान

ये भी पढ़ें: लखीसरायः शहीद स्मारक के निर्माण में अधिकारी कर रहे देरी

दहशत में हैं शिक्षक
स्कूल के प्रधानाध्यापिका मानती कुमारी ने बताया कि सांपों के निकलने से बच्चों का स्कूल आना कम हो गया है. साथ ही स्कूल के कर्मियों को भी अब डर लग रहा है. इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है. सांपों का निकलना, इस पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

रोहतास: जिले का एक स्कूल सुर्खियों में बना हुआ है. इस स्कूल में एक सप्ताह में अब तक आधा दर्जन से अधिक विषैला कोबरा निकल चुका है. इससे यहां पढ़ने वाले छात्र और कर्मी सभी में दहशत है.

मामला जिले के दिनारा इलाका स्थित प्राथमिक विद्यालय गंगाढी का है. बताया जा रहा है कि ये स्कूल कई दशक पुराना है. इस स्कूल की दीवारें काफी जर्जर हो चुकी हैं. इन्हीं दीवारों से पिछले एक सप्ताह से अब तक आधा दर्जन से अधिक विषैले सांप निकल चुके हैं. स्कूल के शिक्षक अबतक यहां 5 सांपों को मार चुके हैं. इसके बाद भी दीवारों के अंदर कई सांप छुपे हुए हैं.

प्रधानाध्यापिका मानती कुमारी का बयान

ये भी पढ़ें: लखीसरायः शहीद स्मारक के निर्माण में अधिकारी कर रहे देरी

दहशत में हैं शिक्षक
स्कूल के प्रधानाध्यापिका मानती कुमारी ने बताया कि सांपों के निकलने से बच्चों का स्कूल आना कम हो गया है. साथ ही स्कूल के कर्मियों को भी अब डर लग रहा है. इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है. सांपों का निकलना, इस पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Intro:Desk bihar
Report -ravi kumar /ssm
Slug - Bh_roh_02_black_cobra_in_school_bh10023
रोहतास जिले के दिनारा इलाके का यह प्राथमिक विद्यालय, गंगाढी कल तक बिहार के अन्य सामान्य विद्यालयों तक था। लेकिन पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक विषैले कोबरा सांप इस विद्यालय के पुराने दीवार से निकल रहे हैं। जिससे यह चर्चा में आ गया है।
Body:दरसल विद्यालय में कोबरा सांप से बच्चों में दहशत ब्याप्त है। यहां के शिक्षक अभी बीते दिनों में 5 सांप को मार चुके हैं। पर अब भी कई विषैले सांप स्कूल के पुराने दीवार में दिख रहे हैं।

स्कूल के प्रधानाध्यापिका कहती हैं की दहशत से के कारण बच्चों का स्कूल में आना कम हो गया है। अब उन लोगों को भी स्कूल आने जाने में डर लगता है। इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारी को सूचना दी गई है। बता दें कि विद्यालय कई दशक पुराना है तथा उसके दीवार काफी पुरानी हो गई है। उन्हीं पुरानी दीवारों से इन दिनों विषैले सांप निकल रहे हैं।
Conclusion:
शिक्षक चाहते हैं कि स्कूल का पुराना दीवार जो जर्जर हो चुका है, उसे गिरा दिया जाए। लेकिन इसके लिए भी विभाग की परमिशन चाहिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षा विभाग इन कोबरा सांपों से कैसे निपटती हैं

बाईट:- मानती कुमारी (प्रधानाध्यापिका) प्राथमिक विद्यालय, गंगाढी
Ptc रवि कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.