रोहतास: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रविवार को एनडीए के उम्मीदवार छेदी पासवान के रोड शो में शामिल होने के लिए सासाराम पहुंचे. रोड शो के दौरान रोड पूरी तरह से खाली दिखा. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दुनिया के मशहूर अमरीकी पत्रिका टाइम मैगजीन पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि टाइम मैगजीन के लेखक आतिश तासीर पाकिस्तानी हैं. वहीं, उन्होंने टाइम मैगजीन के लेखक को लालू यादव और राहुल गांधी समर्थक बताया.
गौरतलब है कि दुनिया की मशहूर अमेरिकी पत्रिका टाइम मैगजीन ने पिछले दिनों अपने कवर पेज पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो छापा. जिस पर डिवाइडर इन चीफ लिखा था. इस मैगजीन के आते ही देश में बवाल मच गया और विरोधियों को बोलने का मौका मिल गया.
लेखक पाकिस्तानी- सुमो
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से जब टाइम मैग्जीन के बारे में पूछा गया तो नाराज होते हुए उन्होंने कहा कि टाइम मैगजीन के लेखक आतिश तासीर पाकिस्तानी है. जबकि रिपोर्ट के मुताबिक टाइम मैगजीन के लेखक आतिश तासीर, ब्रिटिश नागरिक हैं.
टाइम ने क्या छापा?
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने टाइम मैगजीन के लेखक को लालू यादव और राहुल गांधी का समर्थक बताया. उन्होंने कहा कि टाइम मैगजीन भारत की दिशा तय नहीं करेगी. गौरतलब है कि यही अमेरिकी पत्रिका टाइम मैगजीन ने एक समय देश के प्रधानमंत्री की खूब तारीफ की थी. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने इस मैगजीन का खूब समर्थन किया था. लेकिन आज यही मैगजीन जब नरेन्द्र मोदी को डिवाइडर इन चीफ यानी बांटने का मुखिया करार दिया, तो बीजेपी के लोग इस लेखक को पाकिस्तानी करार दिया और कांग्रेस और लालू का समर्थक बता दिया.