रोहतास: रोहतास के राजपुर अंचल क्षेत्र के धावा गांव में खलिहान में आग लगने से पचास बीघा से ज्यादा के धान का पुआल जलकर राख हो गया. समाजसेवी कुमार रितेश सिंह ने बताया कि गांव के पोखरा स्थित कई खलिहानों में एक साथ आग लग गयी. जिसमें देखते ही देखते आधा दर्जन से ज्यादा किसानों का मवेशियों को खिलाने हेतु रखा गया धान का पुआल धू-धू कर जलने लगा. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
दमकल पहुंचने से पहले राख हुआ पुआल
जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच पायी. तब तक 50 बीघा का पुआल जलकर राख हो गया था. उन्होंने बताया कि गांव निवासी पलटन साह का पन्द्रह बीघा, उमेश चौधरी का तेरह बीघा, दूधेश्वर चौधरी का सात बीघा, कमलेश चौधरी का सात बीघा, पटेल चौधरी का चार बीघा, मिट्ठू चौधरी का पांच बिघा, बब्लू चौधरी का दो बीघा का पुआल जलकर राख हो गया है.
मौके पर गई थी पुलिस बल
मामले में थानाध्यक्ष कपिल देव पासवान ने बताया कि धावा गांव के पीड़ित लोगों द्वारा अब तक आवेदन प्रदान नहीं किया गया है. हालांकि आग लगने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर गई हुई थी.