रोहतास: जिले में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी, लूट और छिनतई के तकरीबन 54 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. हालांकि किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार दिवस के अवसर पर खादी मॉल में विशेष छूट, 90 लाख रुपये की हुई बिक्री
एसपी आशीष भारती ने बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि चोरी और छिनतई के मोबाइल फोन से अपराधी अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में प्रयोग करते हैं. इसलिए जिले के सभी एसएचओ को अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे मोबाइल फोन को ट्रैक करने का टास्क दिया गया जो चोरी, लूट या फिर छिनतई हो गया था. इसको लेकर पुलिस में कंप्लेन दर्ज करवाए गए थे. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम ने तकनीकि मदद से ये फोन बरामद किए हैं. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
आपराधिक घटनाओं में आएगी कमी
इसके अलावा आशीष भारती ने बताया कि पुलिस ने जो फोन बरामद किए हैं, उस फोन के मालिक से संपर्क किया जा रहा है. लोगों को थाना बुलाकर फोन लौटाया जा रहा है. चोरी का फोन मिलना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. साथ ही इससे आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.